'20 सालों से पापा को नहीं देखा, उनसे बात नहीं की, पता नहीं कैसे दिखते हैं', TV Actress का छलका दर्द, पिता की दूसरी शादी को लेकर किया ये खुलासा
Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में जिया शंकर ने अपना अच्छा परफॉर्म किया. उन्हें शो में पसंद किया गया. हालांकि, एक्ट्रेस अब शो से बाहर हो गई हैं.
!['20 सालों से पापा को नहीं देखा, उनसे बात नहीं की, पता नहीं कैसे दिखते हैं', TV Actress का छलका दर्द, पिता की दूसरी शादी को लेकर किया ये खुलासा bigg boss ott 2 Jiya Shankar reveals not seeing her father since 20 years '20 सालों से पापा को नहीं देखा, उनसे बात नहीं की, पता नहीं कैसे दिखते हैं', TV Actress का छलका दर्द, पिता की दूसरी शादी को लेकर किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/12/290bdca83e8f2ffc475cf23214cbcd0e1691819516884587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Ott 2: एक्ट्रेस जिया शंकर को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया. हालांकि, फिनाले के करीब आते ही वो शो से बाहर हो गईं. जिया को शो में काफी पसंद किया गया. शो में जिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. उन्होंने ये भी बताया कि वो पिछले 20 साल से अपने पापा से नहीं मिलीं. जिया ने बताया कि वो अपने पापा को मिस करती हैं.
20 सालों से पापा को नहीं देखा-जिया
उनके एविक्शन से पहले के एपिसोड में उन्होंने एल्विश यादव संग बातचीत में अपने पापा के बारे में बात की थी. जब एल्विश ने जिया से पूछा कि क्या उसे अपने पापा से बात करना पसंद नहीं है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, "नहीं, हमने एक-दूसरे से बात नहीं की है. मुझे ये भी नहीं पता कि वो कहां हैं. वो कैसे दिखते हैं. मैंने उनकी आवाज भी नहीं सुनी है. मैंने उनसे पिछले 20 सालों में बात नहीं की है और कोई कॉन्टैक्ट नहीं है. उनकी दूसरी शादी से एक और बेटी है. उनकी एक पत्नी और एक बेटी है. वो लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. वो अब हमारी चिंता क्यों करेंगे?"
जिया ने बताया कि उनके पापा ने कभी भी उनके बारे में जानने की कोशिश नहीं की. और अब उन्हें इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है.
अपने पापा को मिस करती हैं जिया?
जिया ने उस समय के बारे में बताया जब वो उन्हें मिस करती थी, 'जब मैं दूसरी फैमिलीज को एक साथ देखती हूं. कभी-कभी जब कोई बुजुर्ग व्यक्ति मुझसे कुछ कहता है और मैं रिएक्ट नहीं कर पाती हूं, तो मुझे उनकी कमी महसूस होती है. जब मैं बच्ची थी और अगर कोई मुझसे कुछ कहता था, तो मैं दौड़कर अपने पापा के पास जाती थी और शिकायत करती थी. वो मेरे लिए स्टैंड लेते थे. वो मेरे लिए बहुत प्रोटेक्टिव भी थे. जब भी मैं असुरक्षित महसूस करती हूं, तो मुझे उनकी बहुत याद आती है.'
ये भी पढ़ें- Ankit-Rupal Liplock Scene: इस टीवी शो में रोमांटिक हुआ था यंग कपल, घरवालों से छुपकर छत पर किया था लिपलॉक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)