Manisha Rani Kisses Abdu Rozik Uorfi Javed Blast To See: बिग बॉस शो में पिछले हफ्ते जद हदीद और आकांक्षा पुरी के लिप लॉक से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था. वहीं वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी इन दोनों की जमकर क्लास लगाई थी. वहीं अब शो में एक और जबरन किस कांड का मामला हाईलाइट हुआ है! जिसे देख कर उर्फी जावेद भी भड़क गईं.
क्या है पूरा मामला
बिग बॉस ने पिछले सीजन के एक्स कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक को घर के अंदर टेंपरेरी कंटेंडर के तौर पर भेजा, जहां अब्दू को घर से बाहर आने से पहले एक एक कर कंटेस्टेंट के साथ वीडियो सॉन्ग शूट करने को कहा गया. अब ऐसे में जब मनीषा रानी की बारी आई तो जकूसी के बीच मनीषा और अब्दू नजर आए.
वहीं अब्दू ने अपनी सेल्फी स्टिक और मोबाइल के साथ गाना शूट करना शुरू किया. मनीषा भी लगातार एंटरटेनमेंट के लिए अब्दू से चिपक रही थीं. इस दौरान मनीषा ने अब्दू को गाल पर जबरन किस कर लिया वहीं उन्होंने अब्दू को भी कहा कि वो भी उन्हें 'चुम्मा' दें.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, उर्फी भी भड़कीं
अब्दू को जबरन गाल पर किस करते हुए मनीषा रानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में उर्फी जावेद ने इस वीडियो पर अपना कड़ा रुख दिखाते हुए ऐतराज जताया.
मनीषा की इस हरकत पर भड़कते हुए उर्फी जावेद ने कहा- 'इस वीडियो को देखने में ही कितना अनकंफर्टेबल महसूस हो रहा है. ये इतनी जोर जबरदस्ती से अब्दू को किस क्यों कर रही हैं? वो बच्चा नहीं है. मर्यादा रखो.'
ये भी पढ़ें : अजय देवगन ने काजोल को इस एक्टर के साथ काम करने से कर दिया था मना, नहीं पसंद थी हीरो संग पत्नी की नजदीकियां