Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले में बस अब कुछ दिन ही बाकी है. घर के अंदर बचे हुए लोग जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. फाइनल पांच कंटेस्टेंट में अभिषेक मल्हन, एल्विश यादव, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे हैं.
'छोटे लोग' वाले बयान को लेकर Pooja Bhatt ने दी सफाई
इसी बीच एक एपिसोड में हम देखते हैं कि एल्विश अभिषेक से ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर वह वह एक वाइल्ड कार्ड एंट्री को इस शो का विनर क्यों नहीं मानते हैं. इसी दौरान अभिषेक पूजा भट्ट के कॉमेंट 'छोटे लोग' वाले टॉपिक को बीच में ले आते हैं. अभिषेक ने जब ये कहा होता है तो उनके पास पूजा भट्ट भी बैठी होती है. इसके बाद पूजा भट्ट ने अपने बयान पर सफाई दी और समझाया कि आखिर उन्होनें ऐसा किस वजह से कहा था.
मेरा मतलब किसी के स्टेटस, पोजिशन, बैंक बैलेंस से नहीं
पूजा भट्ट ने कहा कि उनके 'छोटे लोग' कहने का मतलब उस कंटेस्टेस्टेंट के घर के दूसरे लोगों के साथ होने वाले बिहेवियर से है. उन्होंने कहा कि उनकी कही इस बात का कनेक्शन कहीं भी उनके या किसी के स्टेटस से जुड़ा नहीं है. यहां पर लोग एक दूसरे के एक-एक शब्दों को पकड़कर बैठ जाते हैं ना...तो कोई भी एक-दूसरे से बात नहीं करता. शब्दों के पीछे के विचारों को समझें.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा मतलब किसी के स्टेटस, पोजिशन, बैंक बैलेंस से नहीं है, ऐसे में मैं सबसे 'छोटी' हूं. मैंने खुद भी बताया है कि मैं कभी बड़ी स्टार थी लेकिन एक वक्त था जब मेरे पास मेरे बैंक अकाउंट में केवल 4000 रुपये हुआ करते थे. छोटे लोग का मतलब आपकी हरकतों, आपकी सोच से है. मेरे कहने का मतलब बैंक बैलेंस बिल्कुल नहीं था.
यह भी पढ़ें: Avinash-Rubina: 'हर चीज की एक एक्सपायरी डेट होती है', रुबिना दिलैक के साथ रिश्ते पर अविनाश सचदेव ने क्यों कहा ऐसा?