BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी का सीजन 2 की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है. फिलहाल शो में फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स के घरवाले बिग बॉस के घर में आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर  महेश भट्ट भी  फैमिली वीक एपिसोड के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट का सपोर्ट करने के लिए रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में पहुंचे थे. हालाँकि, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे सहित दो महिला कंटेस्टेंट्स के साथ उनका बिहेव नेटिज़न्स को पसंद नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.


मनीषा रानी के चेहरे को छूने पर ट्रोल हुए महेश भट्ट!
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में महेश भट्ट के घर में एंट्री करने पर मनीषा रानी  को उनसे मिलने के लिए दौड़ते हुए देखा जाता है. मनीषा आशीर्वाद लेने के लिए महेश भट्ट के पैर छूती हैं  लेकिन इसके बाद महेश भट्ट मनीषा को उठाते है और वह उल्टा मनीषा के पैर छूने लगते हैं हैं. इसके बाद महेश भट्ट उनका कंधा पकड़ते हुए कहते हैं, "कभी तौहीन नहीं करना मेरी उम्र की." मनीषा इसके बाद महेश भट्ट को एक्साइटमेंट के साथ बताती हैं कि वह उनसे मिलकर बहुत लकी फील कर रही हैं. ये सुनकर महेश भट्ट कहते हैं, "ख़ामोशी में बातचीत करते हैं."


 






इसके बाद महेश भट्ट उनके चेहरे को घूरते हुए नजर आए इससे मनीषा अनकंफर्टेबल फील करने लगीं. ये देखकर महेश भट्ट कहते हैं, 'देख नहीं पा रही मेरी आंखों में.' इसके बाद वह महेश भट्ट मनीषा के सिर को सहलाते रहे और अपने दोनों हाथों से उसके गालों को भी छुआ. महेश भट्ट एक अन्य कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे के लिए भी टची नजर आए.


महेश भट्ट के अजीब बर्ताव की हो रही आलोचना
जैसे ही ये वीडियो बिग बॉस ओटीटी के ट्विटर पेज पर अपलोड किया गया वैसे ही नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, "देखने में ही इतना अनकम्फर्टेबल फील हो रहा है, मनीषा को कैसा फील हुआ होगा. मेरी आंखों में देखो क्या था ये." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह उसे और हमें अनकंम्फर्टेबल कर रहे हैं." एक नेटिज़न ने चुटकी लेते हुए कहा, "अबे वो मनीषा है मलाई चाप नहीं जो भूखे की तरह देख रहा है."








वहीं बेबिका ध्रुवे के हाथ पकड़कर रब करते हुए महेश भट्ट की वीडियो पोस्ट कर एक यूजर ने लिखा, “ यार, वह इतना विकृत इंसान है, उसे शर्म आनी चाहिए. ये नेशनल टेलीविजन पर क्या कर रहा है, आपकी बेटी के सामने बेशर्मी से व्यवहार कर रहा है.”


 






बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं.पिछले वीकेंड पर घर से आशिका भाटिया एलिमिनेट हो गई थीं. 


Dream Girl 2 Trailer: आयुष्मान खुराना-अनन्या पांडे की 'ड्रीम गर्ल 2' का मजेदार ट्रेलर रिलीज, पूजा से संभालकर रखिएगा अपना दिल