Bigg Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें खाना खाते हुए अपनी राय शेयर करनी थी. रूल्स के मुताबिक, घर के सदस्यों को बजर बजाने का ऑप्शन दिया गया था. कंटेस्टेंट पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान को एक साथ बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में इक्वेशन कैसे बदलती है. साथ ही दोनों ने अपने इमोशन शेयर किए.
  
अभिषेक बताते हैं कि वीकेंड के वार के बाद से कुछ कंटेस्टेंट गेम को लेकर काफी एक्टिव हो गए हैं. इसके अलावा पूजा और अभिषेक ये भी बताते हैं कि वो अपनी फैमिली को काफी मिस कर रहे हैं. अभिषेक बोलते हैं कि वो अपने परिवार को बहुत याद कर रहे हैं, खासतौर पर वीकेंड के वार के बाद जब फलक की बहन ने शो में अपीरियंस दी थी. फलक की बहन को देखने के बाद ज्यादा मिस कर रहे हैं.


पूजा भट्ट ने बताया दिल का हाल


वहीं पूजा भट्ट कहती हैं हम सब अपनी फैमिली को मिस कर रहे हैं. सबके पास कोई न कोई है बाहर की दुनिया में जो उनका इंतजार कर रहा है. हालांकि, फिर पूजा कहती हैं कि वो सिंगल हैं और उनके पास उनके घर को चलाने के लिए भी कोई नहीं है. 


आगे पूजा कहती हैं वो पहली बार अपने पापा महेश भट्ट को मिस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक की राय उनके लिए कोई मायने नहीं रखती. हालांकि, उनके लिए सिर्फ पिता की राय मायने रखती है. जब पूजा के पिता कहते हैं कि वो सही रास्ते पर हैं, बस ये ही है जो जिस पर पूजा ध्यान देती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो उन लोगों में से नहीं हैं जिन्हें पब्लिक के ओपिनियन से फर्क पड़ता हो.


ये भी पढ़ें- Satyaprem Ki Katha BO Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई कार्तिक-कियारा की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी कायम