बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पूजा भट्ट के पास है मोबाइल? एल्विश यादव बोले- आपके सामान में मैंने फोन देखा
Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस ओटीटी 2 के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें दिखाया गया कि पूजा और एल्विश यादव फोन के बारे में बात कर रहे हैं.
![बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पूजा भट्ट के पास है मोबाइल? एल्विश यादव बोले- आपके सामान में मैंने फोन देखा bigg boss ott 2 pooja bhatt phone inside the house netizen elvish yadav बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में पूजा भट्ट के पास है मोबाइल? एल्विश यादव बोले- आपके सामान में मैंने फोन देखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/021b9e6d73ef6c6a9c398faa182525231691061004517587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss Ott 2: बिग बॉस ओटीटी 2 खबरों में बना हुआ है. शो में बीते दिनों फैमिली वीक हुआ. सभी कंटेस्टेंट के घरवाले मिलने के लिए आए. पूजा भट्ट के पापा महेश भट्ट उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. घर में महेश भट्ट ने अपने पुराने दिन याद किए.
अब सोशल मीडिया पर बिग बॉस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूजा भट्ट और एल्विश यादव के बीच में फोन को लेकर बातचीत हो रही है. दोनों किचन एरिया में बात करते दिख रहे हैं.
पूजा भट्ट के पास है फोन?
एल्विश कहते हैं आज एलिमिनेशन है ना? पूजा कहती हैं आज एलिमिनेशन कैसे? आपको ये मेमो कहां से मिला? तो एल्विश कहते हैं कि मैंने गलती से ये फोन पर देख लिया.
तो पूजा कहती हैं ओह तो आपने फोन देख लिया. मैंने भूलकर बाहर छोड़ दिया था. तो एल्विश कहते हैं कि मैं आपकी कलरफुल चीजें देख रहा था तो मैंने फोन देखा.
वहीं दूसरे वीडियो में बेबिका और पूजा भट्ट बात करते नजर आ रहे हैं. बेबिका कहती हैं कि मुझे आपका बचपन वाला एड देखना है. जिसके बारे में सर बात कर रहे थे. तो पूजा कहती हैं अभी दूं. मेरा फोन पड़ा है बाथरूम में मैं ले आती हूं. तो जिया और बेबिका हंसने लगती हैं.
बता दें कि बिग बॉस के घर में फोन ले जाना मना है. अब पूजा के पास वाकई फोन है या नहीं इसे लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है. इन दिनों घर में एल्विश यादव, बेबिका, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, जिया जैसे कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज है. जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है. शो का विनर कौन बनेगा ये देखना मजेदार होगा.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर में सनी लियोनी से क्यों मिलने गए थे महेश भट्ट? पूजा भट्ट ने किया खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)