Will Puneet Superstar Be A Wild Card Entry Of Bigg Boss OTT 2: लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार जब से घर से बेघर हुए हैं, तभी से उन्हें फॉलो करने वाले फैंस डिमांड कर रहे थे उन्हें वापस शो पर लाने की. वहीं फैंस ये भी कहते दिखे कि इसमें बिग बॉस का ही लॉस है क्योंकि 'पुनीत सुपरस्टार टीआरपी का किंग है'. ऐसे में सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में बात करते सुने जा रहे हैं. साथ ही वे डिमांड भी कर रहे हैं कि वो अब बिग बॉस वालों के पास एक ही शर्त में वापसी करेंगे.


पुनीत सुपरस्टार की डिमांड सुन यूजर्स की छूटी हंसी


वायरल वीडियो में पुनीत बिग बॉस मेकर्स के लिए मैसेज देते दिखते हैं- 'बेटा 50 लाख का इंतजाम कर लेना पुनीत सुपरस्टार को वाइल्ड कार्ड एंट्री देने के लिए. अगर तुम्हारे में दम हो तो, क्योंकि पुनीत कुमार है किंग औऱ पुनीत कुमार किसी के आगे झुकता नहीं है, पुनीत कुमार को सलाम ठोकते हैं लोग.'



सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो को द खबरी ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन पर ढेरों लोग पुनीत की बातों का खूब मजा लेते दिखे. एक यूजर ने लिखा- वाइट कार्ड नहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री. दरअसल, वीडियो में पुनीत के मुंह से 'वाइट कार्ड' निकला जिस पर तमाम लोग रिएक्ट करते  और हंसते दिखे. एक ने लिखा- शुक्र है ये पहले ही बाहर हो गया.



बिग बॉस ने इस सीजन में ये सबसे पहली  अच्छी चीज की. आशा है ये दोबारा न आए. एक यूजर ने मस्ती लेते हुए कहा- इसके पास 12 हजार करोड़  हैं फिर भी 50 लाख की डिमांड कर रहा है. एक यूजर ने हंसते हुए कहा- वाइट कार्ड बोला है तो यही मिलेगा. तो किसी ने  कहा- इन्हें लगता है कि इनके बगैर शो रन नहीं करेगा.




तो वहीं पुनीत सुपरस्टार के लिए ये भी कहा गया कि अब वे अगर बाय चांस दोबारा शो बिग बॉस में एंटर हो गए ना तो सलमान खान उन्हें नहीं छोड़ने वाले. सलमान पुनीत की क्लास लगा देंगे.


 ये भी पढ़ें :  क्या पब्लिसिटी स्टंट के लिए Rakhi Sawant ने लकी सिंह को डेट करने की खबर उड़ाई ? एक्ट्रेस बोलीं- 'स्टंट करना मेरी रोजी रोटी है'