BB OTT 2 Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रैंड फिनाले 14 अगस्त को हुआ था. होस्ट सलमान खान ने एल्विश यादव को इस सीजन का विनर घोषित किया. अभिषेक मल्हान रियलिटी शो के फर्स्ट रनर-अप बने और मनीषा रानी सेकेंड रनर-अप रहीं.  ग्रैंड फिनाले एपिसोड के दौरान मल्हान उर्फ ​​फुकरा इंसान गायब थे क्योंकि उनकी तबीयत खराब हो गई थी. वहीं शो के बाद अभिषेक मल्हान ने अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो शेयर किया है और अपने फैंस को वोट देने और उन्हें प्यार देने के लिए थैंक्यू कहा.


अस्पताल से बिस्तर से अभिषेक मल्हान ने शेयर की वीडियो
बिग बॉस ओटीटी 2 रनर-अप डेंगू से पीड़ित हैं. अस्पताल के बिस्तर से वीडियो शेयर करते हुए मल्हान ने कहा कि उन्होंने कुछ लोगों को निराश किया होगा क्योंकि वह ट्रॉफी घर नहीं ले जा सके और उन्होंने एल्विश यादव को शो जीतने के लिए बधाई दी.


 






फैंस कर रहे मल्हान के जल्द ठीक होने की दुआ
वीडियो जारी करने के फौरन बाद अभिषेक के फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. एक यूजर ने लिखा, "जल्द ठीक हो जाओ भैया." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ट्रॉफी नहीं दिल जीत लिया भाई. जल्दी ठीक हो जाओ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "तुम ऑलरेडी विनर हो, ट्रॉफी क्या लाइफ में और भी बड़ी चीज मिलेगी जान."


बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत 14 कंटेस्टेंट्स से हुई थी
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 की शुरुआत 14 कंटेस्टेंट्स अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, ​​बेबिका धुर्वे, पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, फलक नाज़, जिया शंकर, साइरस ब्रोचा, पलक पुरसवानी, आकांक्षा पुरी, आलिया सिद्दीकी और पुनीत सुपरस्टार के साथ हुई थी. चार हफ्ते के बाद मेकर्स ने एल्विश यादव और आशिका भाटिया को वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में एंट्री दी थी. जहां यादव ने रियलिटी शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर इतिहास रचा, वहीं भाटिया घर में दो सप्ताह के बाद बाहर हो गई थीं.


ये भी पढ़ें: BB OTT 2: कभी सलमान खान को अपनी वीडियो में रोस्ट करते थे Elvish Yadav, अब BB OTT 2 के विनर ने एक्टर की तारीफ के बांधे पुल