Bigg Boss OTT 2: 'सलमान नवाजुद्दीन को जानते हैं..'आलिया को सलमान खान से नहीं मिलेगी कोई हेल्प! सिर्फ किचन में ही तड़का लगाने से नहीं चलेगा काम
Bigg Boss OTT 2: सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म बजरंगी भाईजान में काम किया था. इस बीच दोनों में काफी अच्छी बनी थी. अब बिग बॉस में नवाज की वाइफ आई हैं, क्या इसका कोई बेनेफिट उन्हें मिलेगा?
![Bigg Boss OTT 2: 'सलमान नवाजुद्दीन को जानते हैं..'आलिया को सलमान खान से नहीं मिलेगी कोई हेल्प! सिर्फ किचन में ही तड़का लगाने से नहीं चलेगा काम Bigg Boss OTT 2: Salman Khan Is A Friend Of Nawazuddin Siddiqui Wife Aaliya Siddiqui Has To Survive With In Her Own in BB House Bigg Boss OTT 2: 'सलमान नवाजुद्दीन को जानते हैं..'आलिया को सलमान खान से नहीं मिलेगी कोई हेल्प! सिर्फ किचन में ही तड़का लगाने से नहीं चलेगा काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/21/5611d7cc3a5129ab7717d9ee869114fa1687357435582711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aaliya Siddiqui IN Bigg Boss OTT 2: सलमान खान के शो के इस ओटीटी सीजन 2 में आलिया सिद्दीकी भी एंटर हुई हैं. बता दें, आलिया सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी हैं. नवाजुद्दीन के सलमान भाई से अच्छे खासे ताल्लुक हैं. ऐसे में क्या आलिया सिद्दीकी को इसका फायदा मिलेगा? आलिया ने इस बात पर खुद चर्चा की है और ऐसा सोचने वालों या फिर बोलने वालों को जवाब दिया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी होने का मिलेगा आलिया को फायदा?
टीओआई के मुताबिक आलिया ने बताया कि सलमान खान उनके पति को जानते हैं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. आलिया ने कहा- मैं सलमान खान जी को पर्सनली नहीं जानती. मैं उन्हें एक एक्टर के तौर पर ही देखती हूं. वैसे भी कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो नवाज को जानते भी हैं तो. सलमान जी बहुत ही प्रोफेशनल हैं. मैंने हमेशा उन्हें देखा है कि वे कभी भी गलत का साथ नहीं देते, जो होता है वो सामने बोल देते हैं. गुस्सा भी दिखाते हैं. ये ठीक है. वे ईमानदार हैं, उनके रिएक्शन भी उतने ही वाजिब और ईमानदार हैं.मेरा नवाजुद्दीन की पत्नी होना, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
बच्चों का ख्याल रख रहे नवाजुद्दीन
आलिया ने ये भी बताया कि शो में आने से पहले उन्होंने अपनी कजिन को बच्चों की देख रेख करने के लिए बुलाया है. वे दस दिन तक बच्चों के साथ रहेंगी. आलिया की कजिन ने स्पेशली बच्चों को संभालने के लिए ही छुट्टियां ली हैं, वहीं नवाज इस दौरान उन्हें जरूरतमंद सारी चीजें मोहैया कराएंगे. 10 दिन के बाद नवाज बच्चों के पास आ जाएंगे. इसके बाद वे बच्चों के लेकर विदेश ट्रिप के लिए निकल जाएंगे. वे बच्चों के साथ डेढ़ महीने तक बाहर ही रहेंगे. ऐसे में आलिया ने कहा कि चिल मोड में हैं और ऐसे में वे शो पर फोकस करेंगी. बता दें, आलिया इन दिनों बिग ब़ॉस के घर में खूब मन लगा कर किचन में काम कर रही हैं. लेकिन सिर्फ किचन में तड़का लगा कर काम नहीं चलेगा. एंटरटेनमेंट का तड़का लगाना पड़ेगा, तब कुछ बात बनेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)