Salman Khan Preach Other For Good Or Bad: सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस की जान हैं, लेकिन भाई जान जो भी करें वो हमेशा सही हो ये तो पॉसिबल नहीं. ऐसा ही कुछ हुआ है सलमान खान के साथ. अक्सर शो बिग बॉस के वीकेंड में आकर बाकी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने वाले सलमान खान ने खुद आज क्लास लगने वाला काम किया है.


शो में सलमान खान ने कह डाले अपशब्द, वहीं धूम्रपान करते दिखे सुपरस्टार


दरअसल, कंटेस्टेंट्स को ओटीटी पर ढंग से बिहेव न करने और गाली गलौच करने के लिए सलमान टोकते रहते हैं. लेकिन सलमान ने इस बार ये गड़बड़ कर दी.  सलमान ने ऑन एयर शो पर कुछ ऐसा बोल दिया जो कि दर्शकों के लिए काफी अनकंफर्टेबल था. वहीं सलमान शो में धूम्रपान भी करते दिखे.


जी हां, यकीन नहीं होगा लेकिन ये सच है. दरअसल, शो में सलमान खान शनिवार की रात वीकेंड का वार में घर सदस्यों की क्लास लगा रहे थे. इस बीच सलमान खान के उंगलियों में फंसी सिगरेट को लोग इग्नोर न कर सके. सलमान के हाथ में सिगरेट को तब नोटिस किया गया जब सलमान साइरस को घर में टिेके रहने का ज्ञान दे रहे थे. वहीं सलमान खान इस बीच अपशब्द भी कहते दिखे.



इससे कुछ हफ्तों पहले सलमान ने बिग बॉस के मंच पर कहा था कि वे इस शो में मर्यादा में सबको रखने का जिम्मा लूंगा. उन्होंने ऑडियंस से वादा किया था कि वे किसी को भी उनकी लिमिट क्रॉस नहीं करने देंगे. लेकिन सलमान खान को कौन मर्यादा में रखेगा? ये तय नहीं हुआ था. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सलमान खान की ये फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. इस पर सलमान खान का क्या रिएक्शन होगा ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होगा.


 


ये भी पढ़ें: कर्जे तले दबी थीं Smriti Irani, फिर भी ठुकरा दिया था पान मसाले के विज्ञापन का ऑफर, बताई वजह