Salman Khan On Bigg Boss OTT 2: एक हफ्ते से बीबी फैंस सलमान खान के वीकेंड का वार का वेट कर रहे थे. अब वीकेंड आ चुका है, ऐसे में सलमान खान अपनी तेज तर्रार बातों की तलवार लेकर शो में एंटर होंगे. वहीं सलमान हफ्ते भर बुरा भला बोलने वाले कंटेस्टेंट्स की अच्छे से क्लास लेंगे. क्या क्या होगा आज और किन किन मुद्दों को उठा सकते हैं सलमान खान, आइए जानते हैं..
वीकेंड का वार है तो कुछ स्पेशल भी होगा ही
हर वीकेंड में घर के सदस्यों से मिलने के लिए बाहर की दुनिया से कोई न कोई आता है. ऐसे में खबर है कि इस बार सलमान खान के साथ बॉलीवुड की एक हसीना स्टेज शेयर करेंगी. एक्ट्रेस रकुलप्रीत शो पर आ सकती हैं. फर्स्ट वीकेंड का वार में सलमान और रकुलप्रीत क्या क्या मस्ती करेंगे ये तो शो में देखना बाकी है. लेकिन कंटेस्टेंट्स का आज क्या होगा? किस किस की पहले वीकेंड में ही क्लास लगने वाली है?
वीकेंड में अब किस सदस्य की क्लास लगाएंगे सलमान खान
वीकेंड में सलमान से किसको मिलेगा सलमान से प्यार और किसको पड़ेगी फटकार, ये जानना तो आज बहुत दिलचस्प होगा. लेकिन कुछ ऐसे जरूरी पॉइंट्स हैं जिनपर आज सलमान के सामने चर्चा हो सकती है. क्या क्या एक्सपेक्ट कर सकते हैं आज.
बता दें, कि सलमान से बेबिका और मनीषा रानी की जोड़ी को एप्रिसिएशन मिल सकता है. वहीं शो में आकांक्षा को उनकी 'फेकनेस' के लिए टारगेट किया जा सकता है. वहीं अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान को उनके बैड वर्ड्स के लिए सलमान से झाड़ पड़ सकती है. बता दें, पूजा भट्ट के लिए अभिषेक काफी कुछ बोलते दिखे थे. वहीं पूजा भट्ट और साइरस के नजरिए से बिग बॉस कैसे दिखता है इस पर भी चर्चा होगी. तो वहीं सलमान खान जैद हदीद और मनीषा रानी के फन को लेकर भी मस्ती कर सकते हैं. इसके अलावा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि पुनीत सुपरस्टार की एक बार फिर से शो में एंट्री हो सकती है? अब ये होगा या नहीं ये तो शो देखने के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: Ileana D'cruz का प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है वजह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी