Jiya Shankar Abhishek Malhan Music Video: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 हिट शो रहा है. यह शो 14 अगस्त को खत्म हो गया और यह शो अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. एल्विश यादव ने शो जीता और उन्होंने शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड बनकर इतिहास रच दिया. अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान शो के फर्स्ट रनर-अप बने. मनीषा रानी शो की सेकेंड रनरअप थीं.
अभिषेक मल्हान के लिए जिया शंकर लाईं घर के बने लड्डू
जिया शंकर और अभिषेक मल्हान इस सीज़न की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक बन गए. उनके फैंस उन्हें प्यार से अभिया के नाम से जानते हैं. शो खत्म होने के बाद ट्विटर अभिया फोटोज से भर गया. अभिषेक अस्पताल में भर्ती थे और जिया उनसे मिलने भी गईं थीं. हाल ही में जिया शंकर अभिषेक मल्हान के लिए घर के बने लड्डू लेकर आईं. जिया ने अभिषेक को एक पांडा भी दिया. बता दें कि अभिषेक जिया को पांडा कहते हैं. अभिषेक ने उन्हें चॉकलेट का एक डिब्बा भी दिया.
जिया के साथ अभिषेक ने किया प्रैंक
वहीं अभिषेक मल्हान ने जिया पर एक प्रैंक किया. जिस वीडियो में अभिषेक ने जिया शंकर की मां के उनके बारे में दिए गए बयान के बारे में बात की. जिया की मां ने कहा था कि वह चाहती हैं कि अभिषेक अब उनका परिवार बनें. अभिषेक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह किस बारे में बोल रही थीं. जिया ने उसे बताया कि उसकी मां उसे अपना बेटा मानती है और वे दोनों सिर्फ दोस्त हैं.
बता दें कि अभिषेक और जिया साथ में एक म्यूजिक वीडियो कर रहे हैं. उनके सेट से दोनों की कई फोटोज भी लीक हो गई हैं. अब फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक पा रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी पसंदीदा जोड़ी एक साथ देखने को मिलेगी. फोटो में जहां जिया फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं अभिषेक हरे रंग की जैकेट पहने बेहद हैंडसम लग रहे हैं.