Urfi Exposed Lie Of Abhishek Malhan: बिग बॉस के घर में इस वक्त अभिषेक मल्हान को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है. हालांकि अभिषेक बिग बॉस में आने से पहले ही अपने फैंस के बीच काफी लोकप्रिय थे. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको एक वीडियो एलबम ऑफर हुआ था जो कि उर्फी जावेद के साथ था. 


उर्फी जावेद ने अभिषेक मल्हान के उस स्टेटमेंट पर किया रिएक्ट
अभिषेक मल्हान ने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि उन्हें एक म्यूजिक वीडियो ऑफर हुआ था, जिसमें उन्हें उर्फी जावेद के साथ काम करना था, लेकिन अभिषेक ने उस म्यूजिक वीडियो को ठुकरा दिया था. अभिषेक के इस स्टेटमेंट पर उर्फी जावेद अपना रिएक्शन देती नजर आईं. 


इस बात का जवाब उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दिया. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी पोस्ट की. जिसमें उन्होंने लिखा- मैं नहीं जानती ये आदमी कौन है? मुझे इसके  बारे में  बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद पता चला. ऐसा कोई म्यूजिक वीडियो कभी था ही नहीं.



बता दें, बिग बॉस के घर में अभिषेक मल्हान को जीत का दावेदार माना जा रहा है. इस शो में अभिषेक स्ट्रॉन्ग कंटेंडर बनकर उभरे हैं. हाल ही में उन्हें सलमान खान से काफी फटकार पड़ी थी. क्योंकि घर के अंदर जद और आकांक्षा को उन्होंने ही किस वाला टास्क दिया था. जिसके बाद उन्हें सलमान खान से काफी डांट पड़ी थी.


क्या था 'किस' वाला किस्सा?
शो में एक टास्क के दौरान दो टीमें बनाई गई थीं, जिसमें दोनों टीमों के लोगों को एक दूसरे को टाइम बाउंड चैलेंजेस देने थे. ऐसे में अभिषेक ने ये सोचते हुए एक असंभव सा टास्क दे दिया कि सामने वाला नहीं कर पाएगा और वे जीत जाएंगे. लेकिन आकांक्षा और जद ने इस टास्क को कर दिखाया. जिसके बाद घर और बाहर दोनों जगह बवाल मच गया था.


ये भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर ने 'रियल पापा' के घर जाने से किया इनकार, रूही ने अभिमन्यु के सामने कह डाली ऐसी बात कि उड़ गए होश