Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar Written Up: सलमान खान ने लगाई आकांक्षा-अभिषेक की क्लास, पूजा भट्ट को मिला 'नकली' रानी का 'ताज'!
Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar Written Up: सलमान खान के शो में पहला वीकेंड का वार कई कंटेस्टेंट्स को बहुत जोर का झटका दे गया. इस दौरान अभिषेक मल्हान और आकांक्षा पुरी की अच्छे से क्लास लगी.
Bigg Boss OTT 2 Weekend Ka Vaar Written Up: बिग बॉस के घर में आज यानी 24 जून 2 को पहला वीकेंड का वार हुआ, और सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री ली. इसके बाद एक के बाद एक कर सलमान खान ने सबकी क्लास लेनी थी. लेकिन इससे पहले शो में मनीष पॉल एंटर हुए और उन्हें घर में एंट्री दी गई. मनीष ने शो में कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेला जिसमें पूजा और सायरस को नकली रानी और राजा का खिताब पकड़ाया गया. वहीं एक एक कंटेस्टेंट्स के साथ गेम को आगे खिलाया गया.
सलमान खान जब कंटेस्टेंट्स के साथ वीकेंड का वार में आए तो उन्होंने कहा कि मनीष को उन्होंने गेम खेलते देखा, अब वे भी खेलते दिखे. ऐसे में सलमान खान ने फिल्मी टाइटल्स के साथ कंटेस्टेंट्स के साथ गेम खेलना चालू किया. इसके बाद सलमान ने अभिषेक का नाम लिया और उनकी क्लास लगानी शुरू की. सलमान ने उन्हें बताया कि वे इस वक्त शो में गलत जा रहे हैं. इससे पहले अभिषेक बेबिका और मनीषा के ग्रुप में खूब मेहफिलें जमाते दिखते थे. लेकिन बेबिका से झगड़ा होने के बाद से उनका दोनों से अलगाव हो गया. इस दौरान सलमान ने उन्हें इसके लिए हिदायत दी.
Salman hai ready fakeness ka pardafash karne!
— JioCinema (@JioCinema) June 24, 2023
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan now streaming free only on #JioCinemahttps://t.co/KitGHEgUxX@beingsalmankhan#BiggBossOTT2 #BBOTT2 pic.twitter.com/xOyBoifdIa
फिर सलमान ने आकांक्षा पुरी को उनकी सीट से उठवा कर कांटों वाली सीट पर बैठा दिया. इस दौरान आकांक्षा ने कहा कि सर आप मुझे हमेशा कांटों वाली सीट पर बैठा देते हैं. इस पर सलमान आकांक्षा के बैठ जाने के बाद बोले- क्या लगे कांटे? ये सुन कर आकांक्षा हंसने लगी.
आकांक्षा की बुरी तरह लगी क्लास
सलमान ने आकांक्षा को सबसे पहले उस बात के लिए घेरा जब आकांक्षा ने आलिया के साथ मिल कर उन्हें टॉर्चर करने वाली कहा था. बेबिका ने खुद को जब बाथरूम में बंद कर लिया था उसके बाद आकांक्षा ने पूरे घर में झूठी बात दौहराते हुए कही थी कि बेबिका को डॉक्टर की जरूरत है. वहीं सलमान ने अकांक्षा पर उनके इस स्टेटमेंट के लिए बहुत गुस्सा जाहिर किया.
सलमान ने आकांक्षा को कहा कि आप मिसलीड कर रही हैं. सलमान ने ये सवाल जब अविनाश से पूछा तो पहले तो अवि ने कहा कहा कि नहीं उनके हिसाब से आकांक्षा ऐसा नहीं कर रही हैं. लेकिन सलमान खान ने अवि को जब आकांक्षा से जुड़ा इंसिडेंट याद दिलाया तो वे चुप हो गए और कुछ नहीं बोल पाए.
बेबिका की ऊंची हो गई नाक!
सलमान की क्लास खत्म होने के बाद बेबिका हैरानी जताती दिखी कि उनके पीछे लोग ऐसी बातें करते दिखे. इस दौरान बेबिका का चीखना चिल्लाना शुरू हो गया. वहीं मनीषा और पूजा ने बेबिका को कंट्रोल किया और उन्हें शांत कराया.
ये भी पढ़ें : Emergency Teaser Out: 'एक रक्षक या तानाशाह?' कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' का दमदार टीजर आउट, जानिए-सिनेमाघरों में कब देगी दस्तक