Elvish Yadav Urvashi Rautela New Song Teaser Out: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी जीतने के बाद से एल्विश यादव इंडस्ट्री में जबरदस्त सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. फिलहाल वे इस समय पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ अपने नए सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. एल्विश और उर्वशी के रोमांटिक म्यूजिक वीडियो 'हम तो दीवाने' के टीजर को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ इसे कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज भी मिल गए हैं.
एल्विश-उर्वशी के अपकमिंग सॉन्ग का टीजर जारी
एल्विश ने अपने जन्मदिन के मौके पर उर्वशी संग अपने गाने का टीजर जारी करते हुए लिखा, “ जन्मदिन हमारा, तोहफा आप सभी को, Systumm हिला दो, गाना आया है हमारा!” वहीं नेटिज़न्स के साथ-साथ सेलेब्स ने भी 'एल्विश-उर्वशी' की जोड़ी की तारीफ की है. पूजा भट्ट ने एल्विश को अपना सपोर्ट दिया है और लिखा, "ओह हो स्टार." वहीं उर्वशी रौतेला ने भी कमेंट मे लिखा, "मेरे हीरो."
एल्विश यादव-उर्वशी के सॉन्ग के टीजर को कुछ घंटों में मिले रिकॉर्ड व्यूज
रियलिटी शो स्टार और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ अपने अपकमिंग सॉन्ग के ट्रेलर से नेटिज़न्स का दिल जीत रहे हैं. आलम ये है 'हम तो दीवाने' के टीजर ने रिलीज के कुछ ही घंटों में रिकॉर्ड व्यूज हासिल कर लिए हैं. बात दें कि 'हम तो दीवाने' के टीजर ने 10.5 घंटे में 2 मिलियन ये ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया है. इतना ही नहीं, यह ट्रेंडिंग नंबर 2 पर है.
कब रिलीज होगा एल्विश यादव-उर्वशी का गाना
बता दें कि एल्शिव और उर्वशी का गाना 14 सितंबर को रिलीज होगा. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो एल्विश के यूट्यूब चैनल पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अपने डेली व्लॉग्स और रोस्टिंग वीडियो के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 से काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी और शो की ट्रॉफी जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी बने थे.