FIR on Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और मशहूर यूट्यबूर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट करते देखे जा सकते हैं. अब यूट्यूबर सागर ठाकुर ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 


एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर


रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सागर ने गुरुग्राम पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने इस बारे में सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर एक बयान भी जारी किया है. सागर ठाकुर, जो मैक्सटर्न नाम से जाने जाते है, ने गुरुग्राम पुलिस को दी अपनी शिकायत में दावा किया कि एल्विश यादव ने उसे और उसके दोस्तों को पीटा था. 






गुरुग्राम पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट का मामला दर्ज किया है. एल्विश पर कथित तौर पर आईपीसी की धारा 147, 149, 323 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.


जमानती धाराओं पर सागर ठाकुर ने उठाए सवाल


वहीं जमानती धाराओं पर सागर ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिन धाराओं के तहत एल्विश पर मामला दर्ज किया गया है, वे जमानती हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के प्रयास के सारे सबूत के बावजूद, उनपर कोई गैर-जमानती धारा नहीं लगाई गई है. 


'जान से मारने की धमकियां दी'


मैक्सटर्न ने कहा कि एल्विश ने खुले तौर पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं, लेकिन उनके खिलाफ कोई गंभीर कार्रवाई नहीं की गई है. सागर ने एल्विश यादव को अपराधी बताया.






शुक्रवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एल्विश को मॉल में घुसकर यूट्यूबर की पिटाई करते देखा जा सकता है. बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के साथ और भी कई सारे लोग थे, जिन्होंने सागर को पीटा. वीडियो में एल्विश को दुकान में घुसते, सागर ठाकुर को थप्पड़ मारते और बेरहमी से लात मारते हुए दिखाया गया है.


 


 


 


यह भी पढ़ें: वनराज के सामने अनु के लिए अनुज करेगा अपने प्यार का इजहार, अनुपमा सीरियल में आया दिलचस्प ट्विस्ट