Bigg Boss OTT 2: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस ओटीटी 2 की खूब धूम रही. सोमवार को शो का फिनाले था. एल्विश यादव शो के विनर बन गए हैं. उन्होंने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. एल्विश यादव सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. वो शो में आने से पहले से ही बहुत पॉपुलर हैं और शो के बाद उनके सितारे आसमान छू रहे हैं. शो को फैंस ने भरभर कर वोट किए.
एल्विश को मिले इतने वोट्स
बता दें कि ग्रैंड फिनाले में आखिरी वक्त में 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गई थीं. उस दौरान एल्विश को बहुत सारे वोट्स मिले. एल्विश ने अब खुद इसके बारे में बताया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है, जिसमें एल्विश बता रहे हैं कि आखिरी 15 मिनट में जो वोटिंग हुई उसमें उन्हें 280 मिलियन वोट्स मिले थे.
वीडियो में एल्विश बोल रहे हैं, ट्रॉफी जीतने के बाद जब मैं अंदर गया तो शो को जो चलाती हैं, मतलब मालिक जो हैं उन्होंने मुझसे कहा कि आपको पता है कि 15 मिनट में आपको कितन वोट्स आए हैं? तो मैंने कहा कितने आए हैं, तो उन्होंने कहा 280 मिलियन. ये सुनकर मैं शॉक्ड था. अब इसमें कितनी सच्चाई है इसे लेकर ऑफिशियली कोई आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
कैसा था ग्रैंड फिनाले?
शो के ग्रैंड फिनाले की बात करें तो ये काफी मजेदार रहा. शो में बादशाह, महेश भट्ट,आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे जैसे स्टार्स भी पहुंचे. सलमान खान ने अपने डांस का भी तड़का लगाया. वहीं कृष्णा अभिषेक ने भी खूब कॉमेडी की. उनकी परफॉर्मेंस से सभी हंस हंस कर लोट-पोट हो गए थे. शो के टॉप 3 की बात करें तो एल्विश यादव विनर बने. अभिषेक मल्हान शो के पहले रनरअप थे. वहीं मनीषा रानी शो की सेकंड रनरअप थीं.
ये भी पढ़ें- डेटिंग लाइफ को सीक्रेट रखने वाली Tejasswi Prakash ने करण कुंद्रा संग रिलेशनशिप पब्लिक क्यों किया?