Bigg Boss OTT 2 Winner Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का क्रेज सोशल मीडिया पर तो देखते ही बन रहा है. उनकी तगड़ी फैन फलॉइंग है. हाल ही में वो इंस्ट्रागम लाइव पर आए थे, जहां 6 लाख के करीब लोगों ने उन्हें ज्वॉइन किया. इतनी ज्यादा व्यूअरशिप हासिल कर एल्विश ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बिग बॉस जीतकर भी उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ा, वो पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट है जिन्होंने शो को जीता है.
शो से बाहर आने के बाद एल्विश ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संग भी मुलाकात की थी. उन्होंने गुरुग्राम में अपने फैंस और सपोर्ट्स के लिए इवेंट भी रखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 लाख से ज्यादा लोग वहां पहुंचे. CM मनोहर लाल खट्टर भी वहां पहुंचे. सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज वायरल हैं.
पॉलिटिक्स में आएंगे एल्विश यादव?
इन्हीं सब के बीच में ये भी खबरें आईं कि एल्विश यादव पॉलिटिक्स में एंट्री ले सकते हैं. वो बीजेपी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं. हालांकि, इस बारे में ANI से बात करते हुए एल्विश ने कहा, 'जी मैंने कुछ भी नहीं सोचा है. टाइम बताएगा. जैसे टाइम लेकर जाएगा मैं उस साइड चला जाऊंगा. अभी कोई प्लान्स नहीं है.'
इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा स्पेशल फील कर रहा हूं. जब मैं पहली बार CM से मिला तभी मुझे काफी स्पेशल फील आई. उन्होंने मुझे बुलाया और कहा कि 'आपने बहुत अच्छा काम किया है.' मैं उनका बहुत आभारी हूं. वो मुझे अपना आर्शीवाद देने आ रहे हैं. वो कोई पॉलिटिकल चीजों के लिए नहीं आ रहे.
बता दें कि यूट्यूबर अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 के फर्स्ट रनरअप बने. वहीं मनीषा रानी सेकंड रनरअप रहीं.
ये भी पढ़ें- Barun Sobti Birthday: दुनिया को 'असुर' से बचा चुके हैं बरुन सोबती, जिंदगी में बनना ही नहीं चाहते थे एक्टर