Watch: वैष्णो देवी में Elvish Yadav के साथ हो गया एक और कांड, भीड़ से पिटते-पिटते बचे बिग बॉस ओटीटी 2 विनर, वीडियो हो रही वायरल
Elvish Yadav: एल्विश यादव हाल ही में वैष्णो देवी में दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान की बिग बॉस ओटीटी 2 विनर की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. वीडियो में एल्विश भीड़ से घिरे हुए नजर आ रहेहैं.
Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 का विनर बनने के बाद सुर्खियों में छा गए थे. हालांकि पिछले काफी समय से एल्विश मुश्किलों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं. जहां नोएडा के स्नेक वेनम मामले में एल्विश का नाम जुड़ा था तो वहीं अब बिग बॉस ओटीटी 2 विनर के जम्मू में वैष्णो देवी माता के दर्शकों के दौरान लोकल लोगों से लड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में यूट्यूबर भीड़ से घिरे हुए और लगभग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि एल्विश ने 20 दिसंबर को वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और उनके साथ निर्माता राघव शर्मा भी थे.
वैष्णो देवी में एल्विश यादव भीड़ से घिरे
वायरल वीडियो में एल्विश और राघव भीड़ से घिरे नजर आ रहे हैं. कुछ लोग उनका कॉलर पकड़कर घसीटते हुए भी नजर आ रहे हैं. टाइम्स नाउ डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, एक शख्स ने एल्विश और राघव से उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था लेकिन दोनों ने इनकार कर दिया. इस बात से वह शख्स गुस्सा हो और उसने राघव का कॉलर पकड़ लिया, जबकि यूट्यूबर वहां से भाग गया.
#ElvishYadav and #RaghavSharma confronted and Almost beaten by person in Karta Jammu, ELVISH ran away to save himself pic.twitter.com/rHPkodB548
— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 22, 2023
नोएडा के स्नेक वेनम मामले में आया था एल्विश यादव का नाम
बता दे कि एल्विश यादव के साथ हुई ये घटना नोएडा में स्नेक वेनम मामले में सुर्खियों में आने के कुछ हफ्तो बाद हुई है. यह सब एक एफआईआर से शुरू हुआ था. दरअसल एल्विश के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर का नाम एक रेव पार्टी में जुड़ा था जहां सांप और जहर पाया गया था. बाद में, राजनेता और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगाया था. एल्विश को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर भी रोका गया था लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था. इस मामले को लेकर उनसे 7 नवंबर को भी पूछताछ की गई थी.
एल्विश यादव ने दी थी ये सफाई
वहीं इस पूरे मामले पर बाद में एल्विश ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई भी दी थी और दावा किया था कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं, फेक है और एक प्रतिशत भी उन्में सच्चाई नहीं है. एल्विशन ने ये भी कहा था कि वह मेनका गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे.
ये भी पढ़ें:-जब 'मैंने प्यार किया' के पोस्टर शूट के दौरान प्रेगनेंट थीं भाग्यश्री, सलमान खान ने ऐसे किया था एक्ट्रेस संग मजाक