(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bigg Boss OTT 2 Winner: वाइल्ड कार्ड जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब, तो शहनाज गिल ने ऐसे किया रिएक्ट, बोलीं- 'Elvish Yadav को...'
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस की बात आने पर किसी का पक्ष लेने से परहेज करने वाली शहनाज गिल ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद बिग बॉस ओटीटी 2 जीतकर इतिहास रचने के लिए एल्विश यादव को बधाई दी.
Elvish Yadav Bigg Boss Winner: बिग बॉस ओटीटी 2 को अपना विनर मिल गया है. आखिरकार फैंस के प्यार ने एल्विश यादव को जीता ही दिया. कई दिनों से इस शो के विनर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर इस सीजन में ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा. ज्यादातर लोगों की जुबान पर एल्विश यादव का ही नाम था. बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को हर कोई खास अंदाज में बधाई दे रहा है.
View this post on Instagram
वाइल्ड कार्ड जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब
बिग बॉस की बात आने पर किसी का पक्ष लेने से परहेज करने वाली शहनाज गिल ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट होने के बावजूद बिग बॉस ओटीटी 2 जीतकर इतिहास रचने के लिए एल्विश यादव को बधाई दी. इंस्टा स्टोरी पर शहनाज गिल ने लिखा,- “Bigg Boss OTT 2 जीतने पर Elvish Yadav को बधाई. अली गोनी और किश्वर मर्चेंट ने भी सोशल मीडिया पर एल्विश यादव की तारीफ की.
शहनाज गिल ने ऐसे किया रिएक्ट
बिग बॉस 13 से चर्चा में आने वाली शहनाज गिल ने इतिहास रचने और एक तरह का रिकॉर्ड बनाने के लिए एल्विश यादव की सराहना की. शहनाज गिल को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. अब उनकी थैंक्यू फॉर कमिंग के नाम से एक कॉमेडी फिल्म आ रही है, इस फिल्म को शोभा कपूर, एकता कपूर, अनिल कपूर और उनकी बेटी रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 में जीत की गुंजाइश अभिषेक मल्हान की मानी जा रही थी, क्योंकि एल्विश यादव ने इस शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी, ऐसा पहली बार हुआ है कि जब कोई वाइल्ड कार्ड ने ट्रॉफी अपने नाम की है.
हालांकि जीतने के बाद एल्विश अपने दोस्तों को नहीं भूलें, उन्होंने जीत के जश्न के दौरान अपनी ट्रॉफी मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान को डेडिकेट की. बिग बॉस ओटीटी 2 के एक इंस्टा पेज के अनुसार फैंस ने एल्विश को 21.9 मिलियन वोट दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव को मिला बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को किया डेडिकेट