Bigg Boss OTT 2 Written Update 12 July 2023: 'मिसेस सचदेव' सुनकर भड़क गईं फलक नाज, जिया ने जद हदीद को दिया धोखा?
Bigg Boss OTT 2 Jia Blast On Jad Hadid: जद हदीद और जिया की घर में आज बहस देखने को मिली, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसा हुआ कि फलक नाज का गुस्सा भी कैमरा के सामने आया.
![Bigg Boss OTT 2 Written Update 12 July 2023: 'मिसेस सचदेव' सुनकर भड़क गईं फलक नाज, जिया ने जद हदीद को दिया धोखा? Bigg Boss OTT 2 Written Update 12 July 2023 Falaq Naaz Blast To Listen Mrs Sachdeva For Her Jia Shankar Cheated On Jad Hadid In Task Bigg Boss OTT 2 Written Update 12 July 2023: 'मिसेस सचदेव' सुनकर भड़क गईं फलक नाज, जिया ने जद हदीद को दिया धोखा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/61bcdca3d82ce1970fe88f9349eb8dee1689182069296711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Falaq Naaz Blast In Bigg Boss House: बिग बॉस के घर में अब तक सबसे शांत रहने वाली कंटेस्टेंट फलक नाज के गुस्से की झलक आज देखने को मिली. दरअसल, घर के अंदर जब जद हदीद और जिया शंकर एक दूसरे से गप्पे मार रहे थे, तो वहीं बेड पर आराम कर रहे अविनाश सचदेव और फलक नाज भी उनकी बातें सुन रहे थे. कि तभी जिया के मुंह से कुछ ऐसा निकला जिसके बाद फलक नाज का सारा मूड खराब हो गया.
क्या था मामला, क्यों खराब हुआ फलक नाज का मूड?
दरअसल, मजाक-मजाक में फलक नाज को जिया शंकर ने 'मिसेस सचदेवा' कह डाला. अपने लिए मिसेस सचदेवा सुन कर फलक नाज के चेहरे की हंसी गायब हो गई और वे अचानक से रौद्र रूप में आ गईं. ये देख कर जिया के चेहरे के एक्सप्रेशन नहीं बदले हालांकि उन्हें एहसास हो गया था कि उन्होंने कुछ गलत कह दिया है. इस दौरान गुस्से में भड़कते हुए फलक ने जिया से कहा- आज कह दिया आगे कभी मत कहना, इतनी जोर से मत बोल पागल है क्या, खबरदार आज के बाद ऐसा कहा तो. ऐसे में जिया और जद आपस में हंसी ठिठोली करते देखे गए.
जद हदीद और जिया शंकर में मिसअंडरस्टैंडिंग?
शो में आगे दिखाया गया कि जब बिग बॉस ने टास्क दिया तो उसमें जिया ने जद का नाम लिया. जो कि उन्हें डिस्ट्रॉय करने के लिए काफी था. जद से इस दौरान जिया ने माफी मांगी लेकिन, कहा कि वे जद हदीद का नाम लेना चाहती हैं क्योंकि वे जो कहते हैं वो करते नहीं. इसके बाद अकेले में जिया से जद इस मामले में डिसकशन करते हैं कि उनके दिल और दिमाग में क्या चल रहा है.
जिया बताती हैं कि 'आपके साथ ही इस घर में मेरा प्योर रिलेशन है, आपको मैंने अपने परिवार की तरह माना है.' दरअसल, पिछले दिनों घर के अंदर खराब हुए सिनेरियो के चलते जिया के दिल और दिमाग में कुछ सवाल चल रहे थे. जिसका बदला उन्होंने जद से कुछ ऐसे लिया. हालांकि जद ने जिया के इस बिहेवियर का बुरा नहीं माना और जिया को गले से लगाया और उन्हें चुप कराया.
पूजा भट्ट ने गुस्सा किया जाहिर, मनीषा रानी को लताड़ा
साइरस के जाने पर पूजा को लगा धक्का था. जब साइरस की विदाई हो रही थी उसके तुरंत बाद मनीष समेत कुछ अन्य सदस्य साइरस के हिस्से के बचे अंडे गिनते दिखे. इस दौरान मनीषा ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि लो सारे अंडे अब हमारे. पूजा ने मनीषा को इसके लिए लताड़ा तो मनीषा सफाई देती दिखीं. इस पर पूजा ने बोला कि 'मैं कल पैदा नहीं हुईं मनीषा. मैं फॉरगिव कर देती हूं मैं बोलती नहीं हूं. आप खाइए मैं नहीं खाउंगी. सुबह से मैंने एक चम्मच दाल 2 परांठे रोटी खाई है.' मनीषा ने ये बात जाकर अभिषेक को बताई और चुगली करती दिखीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)