Bigg Boss OTT 2 Written Update 20 June Day 3: टाइट बजट से हिली घर की बुनियाद, Jad Hadid ने परेशान होकर मनीषा रानी को कर दिया नॉमिनेट
Bigg Boss OTT 2 Written Update 20 June Day 3: बिग बॉस के घर में तीसरे दिन नॉमिनेशन की प्रक्रिया से लेकर घर के राशन तक पर बवाल मचा. वहीं इस बीच बहुत शॉकिंग चीज हुई.
![Bigg Boss OTT 2 Written Update 20 June Day 3: टाइट बजट से हिली घर की बुनियाद, Jad Hadid ने परेशान होकर मनीषा रानी को कर दिया नॉमिनेट Bigg Boss OTT 2 Written Update 20 June Day 3 Jad Hadid Nominated Manisha Rani Contestants Discuss To Not Mess Up With Pooja Bhatt Bigg Boss OTT 2 Written Update 20 June Day 3: टाइट बजट से हिली घर की बुनियाद, Jad Hadid ने परेशान होकर मनीषा रानी को कर दिया नॉमिनेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/7f165c454f3ab2c2189c16213d04c7ce1687280544428711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss OTT 2 Written Update 20 June Day 3: बिग बॉस शो में घर के अंदर आज काफी उथल-पुथल रही. शुरुआत में घर में काम को लेकर कंटेस्टेंट्स के दांत बजे. फिर बेबिका और फलक नाज के बीच तकरार तकरार हुई. फलक ने गुस्से में 'हट्टीकट्टी' शब्द का असल में सबके लिए इस्तेमाल किया था पर इसे बेबिका गलत ले गईं और फलक पर भड़कीं. दरअसल, ये सब कुछ इसलिए हुआ क्योंकि फलक ने उन्हें बाथरूम के बाहर का एरिया साफ करने को कहा था. इस दौरान बेबिका को पूजा ने हैंडल किया. पूजा ने कहा कि मैं और सायसर बाथरूम साफ कर लेंगे.
ऑरेंज कलर की मिडी पहन कर आईं मनीषा रानी, हबीबी को करना चाहा इंप्रेस
मनीषा ने पहले ही क्लियर किया है कि वो ये सब एंटरटेनमेंट के लिए कर रही हैं. लेकिन हदीद को ये नजदीकियां पसंद नहीं आ रहीं. पर जिस तरह से मनीषा ने सिड्यूज करने वाला एक्ट करके दिखाया हदीद ने मनीषा के लिए कहा- 'तुम परफॉर्मर रहो. तुम बहुत अच्छी लग रही हो.' इस दौरान उन्होंने मनीषा को सिस्टर तक कहा. लेकिन मनीषा इस बात के लिए उन्हें मना करती दिखीं कि उन्हें वो सिस्टर न कहें, 'नहीं तो मैं मर जाऊंगी. मैं तुम्हारी अच्छी दोस्त हूं. तुम किसी को भी प्यार करो पर आई लव यू.' इस दौरान साइरस ने कहा- 'तुम्हारी उम्र की कोई सीमा है? नहीं तो मेरे बारे में सोचो.' मनीषा बोलीं- 'एक बार जिसको बोलें हम भैया उसको नहीं बनाते सैंया'.
मनीषा ने इस दौरान एक किस्सा सुनाया कि वे बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गई थीं. तो दूसरी तरफ पलक और जिया अपने बीच मिसअंडरस्टैंडिंग दूसर करते दिखे. पलक ने कहा जिया शंकर तुम सुनती नहीं हो. तो वहीं जिया ने उन्हें ब्लेम किया कि 'तुमने मेरे लिए मेरे जन्मदिन पर पोस्ट नहीं डाला था, मुझे बहुत बुरा लगा. तो वहीं पलक ने कहा 'मुझे लगा कि मैं वहां अनवॉन्टेड आ गई, इसलिए मुझे लगा कि रहने दो.'
शुरू हुईं नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया
अब बिग बॉस ने नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की. इसमें एक साथ 3 लोगों को भी नॉमिनेट कर सकते थे. 3 नॉमिनेट पर 3 हजार करेंसी लगनी थी. ऐसे में बेबिका को अकांक्षा ने नॉमिनेट किया, फलक ने बेबिका को ही नॉमिनेट किया, आलिया ने भी बेबिका को नॉमिनेट किया, पूजा ने पलक को नॉमिनेट किया, फिर अविनाश ने 3 नॉमिनेशन कीं- बेबिका, अभिषेक और पलक. फिर जिया ने बेबिका को नॉमिनेट किया. पलक ने दो नॉमिनेशन किए- बेबिका, अविनाश. इसके बाद अभिषेक ने भी अविनाश को नॉमिनेट किया.
जैद हदीदी ने किया शॉक
वहीं पूरी नॉमिनेशन्स में सबसे चौंका देने वाला था जैद हदीद का नॉमिनेशन में खास कंटेस्टेंट का नाम लेना. जैद ने बेबिका और मनीषा को नॉमिनेट किया. मनीषा ने पलक और जिया शंकर को नॉमिनेट किया. फिर साइरस ने पलक को ऩॉमिनेट किया. फिर बेबिका ने अकांक्षा फलक और जिया को नॉमिनेट किया. ऐसे में अंत में बिग बॉस ने बताया कि बेबिका, पलक, जिया और अविनाश इस हफ्ते नॉमिनेटिड हैं.
राशन पर हुआ घमासान
इसके बाद शो में राशन को लेकर झिकझिक शुरू हुई. जहां कॉफी और चिकिन को लेकर पलक और पूजा के बीच बहस होती दिखी. ऐसे में पूजा ने अपनी भारी आवाज से पलक को दबाया. वहीं पलक भी चुप नजर आईं और बड़बड़ाते हुए एक कोने में चली गईं. पर उनकी कॉफी नहीं आई.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 2: घर में पड़ा पैसों का अकाल, भूख मिटाने के लिए होगी मारा-मारी! हो गई पलक पुरसवानी और पूजा भट्ट की बहस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)