Bigg Boss OTT 2 Updates: बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन्स की प्रकिया शुरू की गई. सभी कंटेस्टेंट्स को लिविंग एरिया में बुलाया गया, जिसके बाद प्रक्रिया को शुरू किया गया. दो दो लोगों को एक एक कर एक्टिविटी एरिया में बुलाया गया. इस दौरान बिग बॉस एक विकल्प देते हैं कि वह किसी एक को चुनें ताकि दूसरा कंटेस्टेंट नॉमिनेट किया जा सके. ऐसे में सबसे पहले एल्विश और बेबिका को साथ बुलाया जाता है. दोनों के सामने जिया शंकर और पूजा भट्ट के कटआउट लगे होते हैं. दोनों आपसी सहमती से पूजा को चुनते हैं और जिया को नॉमिनेट करते हैं. 


नॉमिनेशन की प्रक्रिया में जिया और जद के बीच हुई असहमती


फिर बारी आती है अभिषेक और मनीषा की. दोनों एल्विश को बचा कर जद को नॉमिनेट करते हैं. अब अविनाश औऱ पूजा भट्ट को बुलाया जाता है वे बेबिका को बचाते हैं और मनीषा को नॉमिनेट करते हैं. जद और जिया की बारी में दोनों के बीच काफी बहस होती है, जद अविनाश को और जिया अभिषेक को बचाना चाहती हैं. लेकिन दोनों की आपसी सहमती नहीं हो पाती. बिग बॉस इस दौरान दोनों को 10 मिनट का समय देते हैं . फिर भी दोनों के बीच बात नहीं बनती. ऐसे में जिया कहती हैं तुम भी अड़े रहो. बाद में जद मान जाते हैं और अविनाश को नॉमिनेट कर अभिषेक को से करते हैं. 


जब प्रक्रिया पूरी हो जाती है, इसके बाद पता चलता है कि घर में 4 लोग नॉमिनेशन लिस्ट में आए हैं. अब सभी दिमाग लगाते हैं कि किसने किसे सेलेक्ट नहीं किया होगा. ऐसे में अविनाश जिया से पूछते हैं कि वह क्यों नॉमिनेट हुए. ऐसे में जिया साफ बताती हैं कि उन्होंने अभिषेक को चुना अविनाश को नहीं. ऐसे में अविनाश जिया पर बिफर जाते हैं. दूसरी तरफ जद भी अविनाश को बताते हैं कि जिया अपनी बात में अड़ गई थीं. अविनाश को जब जिया बताती हैं तो वह हंसते भी हैं और कहते हैं कि तू सच में इतनी दिमाग वाली है पता नहीं था.


ये भी पढ़ें: 'फरदीन खान और फिरोज खान संग..', Celina Jaitly पर पाकिस्तानी फिल्म क्रिटिक ने लगाए थे भद्दे इल्जाम, भड़कते हुए एक्ट्रेस ने लिया लीगल एक्शन