Bigg Boss OTT 2 Written Update 8 July 2023: अविनाश ने फलक नाज को कह डाली दिल की बात, साइरस के सब्र का टूटा बांध! सलमान के आगे जोड़े हाथ
Avinash Confession To Falaq: शो में आज काफी अजीब चीज देखने को मिली, जिस शो में लोग पार्टिसिपेट करने के लिए मरते हैं, वहीं साइरस ब्रोचा सलमान खान से हाथ जोड़ कर कहते दिखे कि उन्हें शो से बाहर कर दें
![Bigg Boss OTT 2 Written Update 8 July 2023: अविनाश ने फलक नाज को कह डाली दिल की बात, साइरस के सब्र का टूटा बांध! सलमान के आगे जोड़े हाथ Bigg Boss OTT 2 Written Update 8 July 2023 Avinash Sachdeva Share His Feeling With Falaq Naaz Cyrus Broacha Want To Leave The House Bigg Boss OTT 2 Written Update 8 July 2023: अविनाश ने फलक नाज को कह डाली दिल की बात, साइरस के सब्र का टूटा बांध! सलमान के आगे जोड़े हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/179378457f939de7e718328f1c4ef90c1688836642498711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avinash Confession To Falaq: शो बिग बॉस के घर की हर दिन की कहानी कुछ नई होती है. आज शो में पहले जैसा 'प्यार' देखने को मिला तो वहीं शो में कुछ अनोखा भी देखने को मिला. अब तक बिग बॉस के 16 सीजन सामने आ चुके हैं जिसमें घर के अंदर तमाम जोड़ियां बनीं. इस बार बीबी ओटीटी सीजन 2 में फलक नाज और अनिवाश सचदेवा की नजदीकियां बढ़ती दिखीं. तो वहीं शो में अनोखा ये हुआ कि साइरस जैसे नामी सेलेब ने सलमान से रिक्वेस्ट की कि उन्हें बस घर जाने दिया जाए.
फलक नाज से अविनाश ने किया इजहार?
अविनाश की बॉडी लैंग्वेज से कई लोगों ने इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि अविनाश फलक को पसंद करने लगे हैं. जिया शंकर और जद हदीद को भी इस बात का अच्छे से इल्म था. ऐसे में आज शो के एपिसोड में सलमान खान ने दिखा ही दिया कि इस घर में दो लोगों के दिल मिल रहे हैं. शो में दिखाया गया कि अविनाश ने फलक से कहा- देखो मैं कुछ कहना चाह रहा था. इस पर फलक ने हंसते हुए कहा-अरे बोलो इतना घबरा क्या रहे हो. इस पर अविनाश ने हिम्मत कर कहा कि मैं आपको पसंद करने लगा हूं.
ऐसा था फलक का रिएक्शन
इस पर फलक ने बहुत सुलझे अंदाज में जवाब दिया कि मैं आपकी फीलिंग्स की रिस्पेक्ट करती हूं. आपके इस इजहार से हमारी दोस्ती में कोई फर्क नहीं आएगा. न ही मैं अनकंफर्टेबल फील करूंगी. वहीं अविनाश ने जिया और जद को इस बारे में बताया कि उन्होंने फलक को अपने दिल की बात कह डाली है. ऐसे में जिया और जद बेहद खुश होते नजर आए.
साइरस ने जोड़े सलमान खान के आगे हाथ, बच्चों की तरह जिद करने लगे-'घर जाना है-घर जाना है'
शो में बड़ा अजीब वाकया हुआ जिसे देख कर सलमान खान भी हैरान रह गए. सलमान खान इस दौरान साइरस को समझाते दिखे लेकिन जस से तस नहीं हुए. साइरस को बिग बॉस ने समझाया कि घर में आपकी हेल्थ का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. बिग बॉस की डॉक्टर टीम सदैव स्टैंडबाय में रहती है. वहीं सलमान ने जब साइरस से पूछा कि उन्हें दिक्कत क्या है?
Salman, Cyrus aur Kunal ki masti layegi #WeekendKaVaar mein aur bhi hilarious dhamaka!
— JioCinema (@JioCinema) July 8, 2023
Tune in to #BiggBossOTT2 streaming free on #JioCinema.#BBOTT2 #BBOTT2onJioCinema @beingsalmankhan@Broacha_Cyrus pic.twitter.com/HWV6yBdYk9
इस पर साइरस ने बताया कि वे निगेटिविटी को झेल नहीं पा रहे हैं. वे सुबह 4 बजे ही उठ जाते हैं, पूजा ने भी बताया कि वे काफी अपसेट रहते हैं. वहीं साइरस के दोस्त ने भी उन्हें काफी चियरअप करने की कोशिश की लेकिन साइरस नहीं मानें. सलमान से वे बच्चों की तरह बेगिंग करते दिखे कि प्लीज मुझे यहां से निकालो मैं यहां से जाना चाहता हूं. सलमान ने इस दौरान ये भी कहा कि तुम्हें घर में एक्स्ट्रा अंडे मिल जाऐंगे. फिर भी साइरस नहीं माने. हालांकि उन्हें घर से बाहर अभी नहीं भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: -बेटे 'जेहान' के जन्म के 10 दिन बाद ही Gauahar Khan ने कैसे घटा लिया था 10 किलो वजन? एक्ट्रेस ने अब खोला राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)