Nominations In Bigg Boss House: बिग बॉस के घर में दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया से पहले काफी ड्रामा देखने को मिला. 9वें दिन की शुरुआत में पूजा भट्ट घर के कुछ सदस्यों के बीच सलाह मशवरा कराती दिखीं. बेबिका, अविनाश और जद के बीच आपसी चिक चिक में पूजा समझदारी भरी बातें करती दिखीं. 


घर में आज शुरू से ही आलिया थोड़ी तेज तर्रार नजर आईं, नॉमिनेशन से पहले ही वे पूजा भट्ट पर निशाना साधे दिखीं. उन्होंने पूजा के लिए कहा- उनकी उम्र ज्यादा है इसलिए सबको ज्ञान ज्यादा बाटेंगी. शो में मनीषा रानी और जद हदीद के बीच किस को लेकर डिसकशन हुआ. मनीषा माथे पर किस मांगती दिखीं तो वहीं जद अपने फ्रेंच किस की बात करते नजर आए. 


अब घर में आलिया ने फिर कुछ ऐसा किया जिसके बाद फिर से वो घरवालों के निशाने पर आ गईं. आलिया ने लड़कों का बाथरूम यूज किया. जिसके बाद घर में टॉपिक छिड़ गया कि लड़कियां लड़कों का बाथरूम इस्तेमाल क्यों करती हैं. शो में आकांक्षा पुरी पारस छाबड़ा की बात करती दिखीं. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और आकांक्षा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं पारस. पारस को लेकर आकांक्षा जद से बात करती दिखीं.उन्होंने बताया कि वे पारस के बाद से किसी के साथ भी रिलेशन में नहीं आईं हैं. उन्होंने कहा कि वे अब रिलेशनशिप से डरती हैं.


बिग बॉस ने खिलाया सर्कल ऑफ ट्रुथ गेम


अब नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसे नाम दिया गया-सर्कल ऑफ ट्रुथ. इसमें सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे की ओर मुह करके सर्कल में खड़े हुए जिसको जिसे नॉमिनेट करना था वे अपने सामने लगे रेड बजर को बजा सकता था. ऐसे में एक एक कर के सभी कंटेस्टेंट्स के नाम लिए गए. जिसमें बेबिका आलिया को नॉमिनेट करती हैं. वहीं आलिया और पूजा भट्ट की काफी बहस होती है, जिसमें वह अपने पिता का नाम लेकर कहती हैं कि वे इसी लहजे में हर किसी से बात करती हैं क्योंकि वे महेश भट्ट की बेटी हैं.


 


ये भी पढ़ें: तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने अपने न्यू बॉर्न बेबी की हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, बताया प्रेग्नेंसी के दौरान हुई थी बड़ी परेशानी