Bigg Boss OTT 2 Written Update Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने लगाई मनीषा की वाट! आशिका भाटिया घर से हुईं बेघर
Bigg Boss OTT 2 Written Update Weekend Ka Vaar: बिग बॉस ओटीटी 2 में सलमान खान ने आज कंटेस्टेंट्स की वाट लगाई. मनीषा रानी और बेबिका को एक बार फिर से सलमान खान सबक सिखाते दिखे.
![Bigg Boss OTT 2 Written Update Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने लगाई मनीषा की वाट! आशिका भाटिया घर से हुईं बेघर Bigg Boss OTT 2 Written Update Weekend Ka Vaar Salman Khan Blast On Manisha Rani Aashika Bhatia Eliminated Bigg Boss OTT 2 Written Update Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने लगाई मनीषा की वाट! आशिका भाटिया घर से हुईं बेघर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/30/2f041a18b06efb719d206ca36511d9a21690737807099711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Weekend Ka Vaar Of Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस के घर में सलमान खान आज यानी 30 जुलाई को वीकेंड का वार लाए. शो में इस दौरान विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी अपनी वेब सीरीज कालकूट की प्रमोशन के लिए भी आए. ऐसे में भारती सिंह के साथ विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी ने जमकर मस्ती की.
सलमान खान के साथ दिखे विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी
इसके बाद सलमान खान विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी को घर के अंदर ले गए, जहां दोनों स्टार्स ने घरवालों को एक टास्क दिया. टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर करनी थी. जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा एफआईआर होनी थी उसे बिग बॉस की सजा मिलनी थी. ऐसे में सबसे ज्यादा एफआईआर मनीषा रानी के खिलाफ आईं. टास्क के बीच में मनीषा रानी तब रोती दिखीं जब पूजा भट्ट मनीषा के खिलाफ काफी कुछ बोलती दिखीं, इस दौरान पूजा ने मनीषा को फेक कहा और रियल न होने की बात सुन कर मनीषा रो पड़ीं.
एल्विश को फील हुआ गिल्ट
पिले दिनों घर में एल्विश, अभिषेक और मनीषा की मौजूदगी में बेबिका के लिए कहा गया उसके बाद से सलमान ने इन तीनों पर शिकंजा कसा था. हालांकि एल्विश इस दौरान काफी गिल्ट में नजर आए. वहीं वह ही अपने आप को मनीषा और अभिषेक को पड़ी डांट का जिम्मेदार मानते रहे. ऐसे में पूजा भट्ट एल्विश को समझाती दिखीं कि अगर वो दोनों आपकी बात सुनकर चटकारे नहीं लेते तो शायद बात इतनी नहीं बढ़ती.
इसके बाद सलमान खान ने मनीषा रानी को काफी टॉन्ट में सुनाया. मनीषा रानी फिर भी अपनी बात आगे रखती दिखीं. ऐसे में सलमान खान ने उन्हें कहा कि ठीक है आप जैसे कर रही हैं वही सही है. ऐसे में मनीषा रानी सिर हिलाती नजर आईं. फिर आखिर में बोलीं कि सर हम समझ गए जो आपने कहां हम उसमें सुधार करेंगे. इसके बाद मनीषा रानी को ज्यादा एफआईआर मिलने की वजह से जेल में डाला गया. बता दें, घर से आशिका भाटिया बेघर हो गई हैं. ऐसे में मनीषा रानी उनके जाने से काफी इमोशनल होती दिखीं वहीं दूर खड़ीं पूजा, बेबिका और जिया एक दूसरे से बातें करते हुए हंसती दिखीं कि मनीषा को फुटेज मिल गई.
Anupamaa Spoiler Alert: काव्या का सच जान वनराज क्या लेगा फैसला? अनुपमा शो में आया बड़ा ट्विस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)