Youtuber Dhruv Rathee In BB OTT 2: एक वक्त था जब बिग बॉस के घर में टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स की रौनक रहती थी. इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में सोशल मीडिया के सितारों की लाइन लग गई है. इस वक्त शो में एक्टर्स से ज्यादा सोशल मीडिया के पॉपुलर इंफ्ल्यूएंसर्स दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ ही शो में एक और यूट्यूबर की धमाकेदार एंट्री होने वाली है.
सलमान खान के शो में एक और यूट्यूबर की एंट्री!
खबर है कि यूट्यूबर और जोरदार रोस्टर ध्रूव राठी को बिग बॉस शो में बतौर कंटेस्टेंट देखा जा सकता है. ऐसे में इस खबर को सुन कर ध्रूव के फैंस तो खुश हो ही गए होंगे. बता दें, इसके अलावा घर में पहले से ही इतने सारे सोशल मीडिया के इंफ्ल्यूएंसर्स मौजूद हैं, इसी के साथ ही अब ध्रूव राठी का नाम भी शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर सामने आ रहा है.
शो में इससे पहले एल्विश यादव की एंट्री हुई थी. एल्विश शो पर आशका भाटिया के साथ घर के अंदर एंटर हुए थे. अभी एल्विश को आए हफ्ता भर भी नहीं हुआ और उन्होंने शो में आग लगा दी है. अपनी तीखी जुबान से एल्विश अविनाश को खूब परेशान कर रहे हैं, वहीं घर में वे अपनी चला रहे हैं. आशका भाटिया को अपने फॉर्म में आने में अभी टाइम लग रहा है. वहीं मनीषा रानी भी फुलफॉर्म में हैं. इसके अलावा अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान भी शो में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. ये सभी यूट्यूब औऱ अन्य सोशल मीडिया के इंफ्ल्यूएंसर्स ही हैं.
बेहद पॉपुलर हैं ध्रूव राठी
अब ध्रूव राठी आते हैं, तो क्या अलग जलवा दिखाएंगे ये जानना बहुत दिलचस्प होने वाला है. बता दें, ध्रूव पॉलिटिकल और जियोग्रॉफिकल वीडियोज बनाते हैं. उनके वीडियो में पर्यावरण को लेकर एक खास मैसेज होता है. उनके पॉजिटिव वीडियोज को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है. इस वजह से यूट्यूब पर उन्हें 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं इंस्टा पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें : क्या फेक होते हैं स्वयंवर? मल्लिका शहरावत से लेकर मीका सिंह तक रह चुके हैं हिस्सा...रतन राजपूत ने कर दिया खुलासा