'मैंने किसी को नहीं बताया...', अरमान मलिक की चोरी से पुराने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी पायल, वीडियो वायरल
Bigg Boss Ott 3: पायल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायल काफी खुश और शरमाकर बताती हुई नजर आ रही है कि, 'आज मैं अपने बचपन के प्यार से मिलने जा रही हूं.'
!['मैंने किसी को नहीं बताया...', अरमान मलिक की चोरी से पुराने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी पायल, वीडियो वायरल bigg boss ott 3 armaan malik first wife payal malik meet her college boyfriend video viral 'मैंने किसी को नहीं बताया...', अरमान मलिक की चोरी से पुराने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी पायल, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/c9c1292cd454940f30cb7b9b33cba3a71720146412110618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Payal Malik Meet Her Boyfriend: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों काफी चर्चा में है. 'बिग बॉस ओटीटी 3' में कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई देखने को मिल रही है. इस शो में काफी जल्दी-जल्दी नॉमिनेशन और एविक्शन हो रहे हैं. हाल ही में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक घर से बेघर हुई थी. घर से बाहर आकर पायल कई खुलासे करती हुई नजर आ रही है. इसी के साथ जबसे अरमान शो में गए है तबसे उनके और उनकी दोनों पत्नियों के कई पुराने वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
पति की चोरी से पुराने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी पायल
इसी बीच पायल मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पायल काफी खुश और शरमाकर बताती हुई नजर आ रही है कि, 'आज मैं अपने बचपन के प्यार से मिलने जा रही हूं. इस वीडियो में पायल के साथ कृतिका भी गाड़ी में साथ नजर आ रही है. पायल बोलती है कि, मैंने लाइफ में कभी बताया नहीं किसी को भी, सिर्फ गोलू को पता है. मेरा जो बचपन का प्यार था ना वो मुझे इंस्टाग्राम पर मिला है. देखो बचपन का प्यार हर किसी का होता है.'
View this post on Instagram
पायल मलिक आगे बोलती हैं कि, कोई भी इतनी सती-सावित्री नहीं होती कि उसका कभी बचपन में प्यार ना रहा. मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझे इंस्टा पर मैसेज किया, तो मैंने सोचा कि चलो आज उससे मिलते है. मैंने उसे कैफे में बुलाया है. चीकू के पापा से मैंने कुछ नहीं छुपाया है, उन्हें सब पता है क्योंकि जो हाय-हैलो वाले बॉयफ्रेंड नहीं होते वो वाला प्यार है वो बस मेरा.' वहीं कृतिका भी इस दौरान काफी खुश होती हुई नजर आती है.
साल 2011 में हुई थी पायल-अरमान की शादी
पायल का ये एक प्रैंक वीडियो था. इस वीडियो पर फैंस के भी खूब जमकर कमेंट्स आ रहे हैं. बता दें कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप मलिक है और वो हरियाणा के हांसी शहर के रहने वाले हैं. उनकी पहली शादी साल 2011 में पायल मलिक के साथ हुई थी. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. जिसका खुलासा खुद पायल और कृतिका अपने व्लॉग में कर चुकी हैं. अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं. अपने डेली व्लॉग्स के जरिए यूट्यूबर अपनी फैमिली और खुद से जुड़े अपडेट देते हैं.
यह भी पढ़ें: Tauba Tauba गाने में विक्की कौशल के डांस मूव्स देख दीवाने हुए सलमान खान, गाना शेयर कर की तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)