Bigg Boss OTT 3: इन दिनों बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन हर तरफ छाया हुआ है. इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शो के साथ ही इसके कंटेस्टेंट्स को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. 21 जून से शुरू हुए बिग बॉस ओटीटी 3 से दो कंटेस्टेंट्स बाहर भी हो चुके हैं. 


पायल मलिक हुईं शो से बाहर


बिग बॉस ओटीटी 3 में कुल 16 कंटेस्टेंट थे. लेकिन अब घर में 14 कंटेस्टेंट बचे हैं. नीरज गोयत और पायल मलिक को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद पायल मलिक काफी चर्चा में है. उन्होंने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया. इसमें पायल ने अरमान और कृतिका संग अपने रिश्ते को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं






क्या अरमान इस्लाम में कंवर्ट हुए हैं? 


गौरतलब है कि पायल मलिक उनके पति अरमान मलिक और अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक तीनों ही बिग बॉस ओटीटी में साथ पहुंचे थे. तीनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं. कई लोगों को अरमान के नाम के चलते लगता है कि वे मुस्लिम हैं या उन्होंने इस्लाम अपनाया है. हालांकि पायल ने इसके पीछे की सच्चाई बता दी है.


पायल मालिक से इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि क्या अरमान चार शादी कर पाए इसलिए वे इस्लाम में कन्वर्ट हुए हैं? लेकिन पायल ने इस तरह की अफवाहों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि, नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है. वे मुस्लिम नहीं हैं, न उन्होंने इस्लाम अपनाया. अरमान हिंदू जाट फैमिली से हैं. 


क्या आपके साथ नाइंसाफी हुई है?






अरमान ने पहली शादी पायल से की थी. इसके बाद उनकी दूसरी शादी कृतिका मलिक से हुई थी. यह पूछे जाने पर कि क्या आपके साथ इंसाफी हुई है? इस पर पायल ने इंटरव्यू में कहा कि, 'नाइंसाफी तो हुई है, मैंने अरमान जी के लिए अपना घर छोड़ा था और 8 साल तक उन्हीं पर डिपेंड थी. उन्हीं के साथ रह रही थी.


अचानक उनकी जिंदगी में कोई और आ जाता है, तो नाइंसाफी तो हुई है. लेकिन उसी के साथ-साथ ये सभी को पता है कि आज और आगे भी अरमान मलिक के लिए सबसे पहले पायल मलिक है और फिर कृतिका है. ये कृतिका को भी पता है और हमारी फैमिली को भी पता है. अरमान की फर्स्ट प्रायोरिटी पायल है.


दूसरी शादी के बाद भी अरमान के साथ रहने का फैसला क्यों?


पायल ने अरमान की दूसरी शादी के बाद भी अरमान के साथ रहने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ प्यार और मेरा बेटा चीकू. उसकी वजह से मैं दूसरी शादी के बाद भी रह रही हूं और बहुत ही खुश हूं. आगे भी रहूंगी. ऐसा नहीं है कि जबरदस्ती रह रही हूं या फिर मुझे रहना पड़ रहा है. ये मेरी चॉइस है. कोई भी ऐसी औरत नहीं होगी कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और वो उस रिश्ते में रह रही है, क्योंकि पैसा मैटर नहीं करता है, चाहें कितना भी पैसा हो. ये मेरी चॉइस है कि मैं उस रिश्ते में हूं और उसमें बहुत खुश हूं.


मेरे घर में मेरी ही चलती है






मेरे लिए अच्छी बात ये है कि मेरी लाइफ में एक ऐसी लड़की आई है जो सबसे पहले मुझे रखती है, कृतिका. वो मुझे अरमान से ज्यादा प्यार करती है. मैंने कोई बात बोल दी तो वो उसके लिए पत्थर की लकीर है. वो मेरी बात पर बहस नहीं करती है. मेरे घर में बॉस लेडी मैं ही हूं, मेरे घर में मेरी ही चलती है. जो मैं कहती हूं वही होता है. शुक्र है कोई ऐसी लड़की नहीं आई जो झगड़ा करे. इसके लिए मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं.


कोई रिश्तेदार नहीं पति ही काम आएगा


आगे पायल ने बताया कि मैंने एक साल तक अरमान को छोड़ दिया था. मैं अपने बेटे को लेकर चली गई थी. बहुत दिक्क्तें आई. सुसाइड तक की नौबत आ चुकी थी. फिर मैंने देखा कि रिश्तेदार, दोस्त कोई काम नहीं आएगा. अपना पति ही काम आएगा. फिर वापस हम लोग मिले. रिश्ते को ठीक किया. अब ऊपर वाला भी आ जाए और कहे अलग हो जाओ तो हम अलग नहीं होंगे.


यह भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: कोर्ट में अभिरा को पहला केस दिलाएगा अरमान, खतरे में विद्या की जान! शो में होगा नया ड्रामा