Bigg Boss OTT 3: अगर आप बिग बॉस के फैन हैं तो ये आपके लिए गुड न्यूज हो सकती है. रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के शुरू होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है और फैंस ये जानने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं कि शो कब शुरू होगा. आपको बता दें कि ये तो कंफर्म हो गया कि इस बार सलमान खान इस शो को होस्ट करते हुए दिखाई नहीं देंगे. बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इस बार घर में मौजूद कंटेस्टेंट को फटकार लगाते हुए नजर आने वाले हैं. 


'बिग बॉस ओटीटी 3' की रिलीज डेट आई सामने!


फैंस के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि अनिल कपूर इस शो को कैसे होस्ट करते हैं. बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' जून में जियो सिनेमा पर प्रीमियर के लिए तैयार है. 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और ये एक ब्लॉकबस्टर सीजन बन गया, जिसमें वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनर-अप रहे थे. शो के मेकर्स आने वाले सीजन को फिर से बेहतरीन बनाने की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.






'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का प्रीमियर अगले महीने जून में जियो सिनेमा पर होने वाला है. ये शो खासकर इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. हाल ही में मेकर्स ने शो की वापसी का ऐलान करते हुए इसका पहला प्रोमो जारी किया था. रियलिटी शो हली बार 2021 में शुरू हुआ, जिसमें दिव्या अग्रवाल विनर रही थीं. इसके बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने रियलिटी शो का दूसरा सीजन जीता.


'बिग बॉस ओटीटी 3' का प्रोमो जारी


बिग बॉस ओटीटी के पहले सीज़न को करण जौहर ने होस्ट किया था, उसके बाद सलमान खान ने दूसरे सीजन को होस्ट किया. अब तीसरे सीजन के लिए रिपोर्ट्स से पता चलता है कि शो को होस्ट करने के लिए अनिल कपूर से संपर्क किया गया है. शो के निर्माताओं ने हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें हिंट दिया गया है कि एक्टर अनिल कपूर शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान की जगह लेंगे. 


कंटेस्टेंट से लेकर यहां जानें सबकुछ


बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' शो पहले मई में स्ट्रीम होने वाला था, उसमें एक महीने की देरी हो गई, जिसके कारण जाहिर तौर पर डेट ना मिलने की वजह से सलमान खान की जगह अनिल कपूर ने शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी ली. इस शो में जाने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं. जिनमें रियाज़ अली, शिवांगी जोशी, शफक नाज़, दलजीत कौर, वायरल वडापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर ज़ैन सैफी, विक्की जैन और अदनान शेख शामिल हैं. हालांकि अभी तक किसी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. 


 


यह भी पढ़ें:  Srikanth OTT Release Date: राजकुमार राव की दमदार एक्टिंग से सजी ‘श्रीकांत’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानिए- यहां