Uorfi Javed Troll: ‘बिग बॉस ओटीटी’ से मशहूर हुईं उर्फी जावेद अक्सर हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही लेती हैं. कभी अपने अतरंगी कपड़े तो कभी विवादित बयान, उर्फी जावेद हर दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हाल ही में, वह एक बार फिर अपने अनोखे आउटफिट को पहनकर घर से बाहर निकलीं और पैपराजी ने उन्हें घेर लिया, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
उर्फी जावेद का वायरल वीडियो
दरअसल, उर्फी जावेद 5 दिसंबर 2022 को मुंबई में स्पॉट की गईं. पहले उन्होंने सड़क के किनारे पैपराजी को पोज दिया और फिर उन्हें एक फैन मिल गया, जो उनके लिए एक तस्वीर खिंचवाना चाहता था. उर्फी जावेद उनके पास गईं, लेकिन उनके साथ टकरा गईं. एक्ट्रेस ने उनसे माफी भी मांगी. सिर्फ यही नहीं, बाद में एक्ट्रेस लिफ्ट में भी एक लड़के से भिड़ गई. पैपराजी ने उनसे कहा कि, क्या हो रहा है आपको. इस पर उर्फी कहती हैं कि, उन लोगों की किस्मत अच्छी है, जिनसे वह टकरा रही हैं.
उर्फी जावेद हुईं ट्रोल
उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ लोग उर्फी जावेद की ड्रेस को बेकार बता रहे हैं तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि, उन लोगों की किस्मत बेकार है, जिनसे उर्फी जावेद टकरा रही हैं. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया, “हे भगवान घोर कलयुग.” एक यूजर ने कहा, “जबरदस्ती की ओवर एक्टिंग कर रही है.” इस तरह फैंस उन्हें हमेशा की तरह खरी-खोटी सुना रहे हैं.
उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक
अपने आउटिंग के दौरान उर्फी जावेद ने ब्लैक कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने एक ट्रांसपेरेंट पैंट के साथ पेयर किया था. उनका ये लुक काफी बोल्ड था. एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप से पूरा किया था. उनका ये लुक भी सबसे हटकर था.
यह भी पढ़ें- Sofia Hayat Birthday: पति से मिला धोखा, विवादित फोटोशूट से मचाई सनसनी, जानिए सोफिया हयात से जुड़े ये बड़े विवाद