Bigg Boss OTT: रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है. अभी तक इसके सीज़न सिर्फ टीवी पर दिखाए जाते थे, लेकिन पिछले साल से इसका ओटीटी सीरीज भी शुरू हो गया है. 2021 में ‘बिग बॉस ओटीटी’ को लॉन्च किया गया था और इसे फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया था. ‘बिग बॉस ओटीटी’ को सभी ने बहुत पसंद किया था, लेकिन करण जौहर की होस्टिंग पर लोगों की प्रतिक्रिया कुछ खास नहीं थी. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि करण जौहर (Karan Johar) इस शो की होस्टिंग से रिप्लेस हो रहे हैं.


‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के होस्ट करण जौहर इस बार ‘बिग बॉस ओटीटी’ की होस्टिंग नहीं करने वाले हैं. ‘टेलीचक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान (Hina Khan) ‘बिग बॉस ओटीटी’ को होस्ट कर सकती हैं, क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी और उनका बेबाक एटीट्यूड इसमें फिट बैठता है. साथ ही वह कई शोज में बतौर गेस्ट भी नजर आ चुकी हैं और लोग उन्हें शोज में देखना पसंद करते हैं.


तेजस्वी-करण की भी होस्टिंग की चर्चा


वहीं, खबरें ऐसी भी थीं कि, इस बार का ‘बिग बॉस ओटीटी’ करण या हिना नहीं, बल्कि फेमस कपल तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) भी होस्ट कर सकते हैं. करण और तेजस्वी टिनसेल टाउन के सबसे चर्चित कपल हैं और उनकी केमिस्ट्री के लाखों दीवाने हैं. ऐसे में अगर दोनों साथ में ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ (Bigg Boss OTT Season 2) होस्ट करते हैं, तो ये काफी दिलचस्प होने वाला है. फिलहाल, अभी तक ‘बिग बॉस ओटीटी’ के कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है. फैंस को इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार है.


यह भी पढ़ें


Raveena Tandon: ‘लोकल बस में मेरे साथ छेड़छाड़ हुई और..’ शारीरिक शोषण पर छलका रवीना टंडन का दर्द


तेज बारिश मे Tejasswi Prakash कर रही थीं नाइट शिफ्ट, पिक करने पहुंचे Karan Kundrra, अब हो रहे ट्रोल