Bigg Boss OTT 3: कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' 21 जून 2024 से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है. इस शो को फैंस 24x7 देख सकते हैं. इस रियलिटी शो के अभी तक दो सीजन आ चुके है और दोनों ही सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पहले सीजन की विनर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल थीं तो वहीं बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब इस शो के तीसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है.
अनिल कपूर के शो में जाने की अफवाह पर अनुषा दांडेकर ने तोड़ी चुप्पी
'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' को लेकर नई अपडेट सामने आई है. कहा जा रहा है कि इस बार शो का कॉन्सेप्ट काफी अलग होने वाला है. इस बार शो के सीजन सलमान खान के बजाए अनिल कपूर होस्ट करते हुए नजर आने वाले हैं. बिग बॉस के फैंस को शो से जुड़ी हर एक नई अपडेट का बेसब्री से इंतजार भी रहता है. इसी बीच लगातार शो में जाने वाले कंटेस्टेंट के नाम भी लगातार सामने आ रहा है. हाल ही में अनिल कपूर के शो में फरहान अख्तर की साली अनुषा दांडेकर को लेकर खबर आई थी कि एक्ट्रेस शो में हिस्सा ले सकती हैं.
हालांकि अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है. अनुषा दांडेकर ने सोशल मीडिया पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'इस समय, अगर आप मेरा नाम गूगल करते हैं, तो सबसे पहले मेरे लिए शो में जाने को लेकर अफवाह फैल रही है. अब ये एक और झूठ! मैंने कुछ नहीं बोला है, किसी को भी नहीं और वे मुझे इस शो के लिए भी नहीं बुलाएंगे क्योंकि वे मेरा जवाब जानते हैं.'
एक्ट्रेस ने अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, 'मुझे अच्छा लगता है कि हर कोई मेरे नाम का इस्तेमाल करना चाहता है. मुझे लगता है कि मुझे खुश होना चाहिए, लेकिन क्या होगा अगर आप सभी कुछ सच बोलना शुरू कर दें.' अब एक्ट्रेस ने फैंस को साफ बता दिया है कि वह 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में नहीं जा रही हैं. अनुष्का को वीजे के रूप में जाना जाता है और उन्होंने कई रियलिटी शो को होस्ट किया है. उन्हें इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल, एमटीवी लव स्कूल, सुपरमॉडल ऑफ द ईयर और कई शो में देखा गया था.
शो में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर
बता दें कि शो में जाने को लेकर कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस ओटीटी 3' में अर्शी खान, राखी सावंत, विक्की जैन, मैक्सटर्न, सोशल मीडिया सेंसेशन दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका दीक्षित, ठगेश, शहजादा धामी, अदा खान, जेसन शाह, प्रतीक्षा होनमुखे, श्रीराम चंद्रा, शीजान खान और अरहान बहल को शो के लिए अप्रोच किया गया है.
यह भी पढ़ें: शोएब मलिक से तलाक के बाद प्यार की तलाश में सानिया मिर्जा? कपिल शर्मा के शो में टेनिस स्टार ने बयां किया दिल का हाल