(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल के टास्क से लेकर नेहा भसीन के रोने तक, सातवें दिन में घर हुए ये बवाल
बिग बॉस ओटीटी के सातवें एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने घर में एंट्री की और घरवालों को दो टास्क दिए. इस टास्क को सभी घरवालों ने किया. इस टास्क में निशांत भट्ट जीते और दिव्या अग्रवाल हारीं.
रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' के 'संडे का वार' वाले एपिसोड में करण जौहर ने कुछ कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाई और कहा कि वे गलत हो रहे थे. उनकी इस हरकत से सभी दंग रह गए. इसके बाद शो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल भी बतौर गेस्ट शामिल हुए. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने पूरी दुनिया में लाखों दिल जीते हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज के बीच कापी अच्छी केमेस्ट्री है. करण जौहर ने दोनों के साथ खूब मस्ती की. इसके बाद दोनों ने घर में एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को अपना परिचय दिया. 'सिडनाज' ने कंटेस्टेंट्स की तारीफ करके और उनकी कमियां बताकर उन्हें खुश करने की कोशिश की. उसके बाद, कंटेस्टेंट्स को यह आकलन करने की चुनौती दी गई कि किस घरवाले ने ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की है और किसे नहीं मिली.
सिद्धार्थ-शहनाज ने दिया ये टास्क
घर के सभी कंटेस्टेंट्स ने एक-एक करके कार्य पूरा किया और परिणाम बताते हैं कि निशांत भट के सबसे अधिक फॉलोवर्स हैं, जबकि दिव्या अग्रवाल के सबसे कम अनुयायी हैं. दूसरा काम यह पता लगाना था कि सबसे काला दिल किसका है. निशाने पर नेहा भसीन और दिव्या अग्रवाल थीं. इस टास्क को पूरा करने के बाद सिडनाज वहां से चली गए.
शमिता से बात नहीं करेंगी दिव्या
'संडे का वार' के बाद कंटेस्टेंट्स को शो में क्या हुआ, इसके बारे में बात करते देखा गया. दिव्या अग्रवाल ने कहा कि वह शमिता शेट्टी के सामने अपनी इमेज साफ नहीं करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह करण जौहर की शिकायतों से असहमत है. उन्होंने कहा कि शमिता चाहे तो उनसे बात कर सकती है, लेकिन वह नहीं करती.
View this post on Instagram
अकेले रोते दिखीं नेहा भसीन
राकेश बापट और मिलिंद गाबा भी नेहा के साथ बातचीत करते नजर आए. मिलिंद नेहा को आश्वस्त कर रहा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह हमेशा नेहा को ही चुनेंगे क्योंकि वह उनके लिए जरूरी है. एपिसोड आखिरी में नेहा को अपने बेडरूम में अकेले रोते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें-
Haye Garmi: मुंबई की गर्मी ने Nora Fatehi को दिलाई इंग्लैंड की याद, ऑटो वाले से मांगी मदद