Bigg Boss OTT विनर विनर Divya Agarwal को नहीं मिला है Bigg Boss 15 में शामिल होने का न्योता, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात
बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल को सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 15 में शामिल होने के लिए अबतक कोई कॉल नहीं आया है. लेकिन यदि उन्हें कॉल आता है तो वह जाने के लिए तैयार हैं.

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (दिव्या Agarwal) ने बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. शो जीतने के बाद से दिव्या सुर्खियों में हैं. दिव्या ने सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) अपनी एंट्री को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ा अपडेट दिया है.
एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा, "मुझे बिग बॉस 15 की तरफ से अभी तक कोई कॉल नहीं आया है. बिग बॉस ओटीटी अभी खत्म हुआ है तो फिलहाल सब रिलैक्स कर रहे हैं. लेकिन यदि मेरे पास बिग बॉस 15 के लिए कॉल आता है तो मैं जाने के लिए तैयार हूं. मैं ये शो ज़रूर करूंगी. हालांकि, मुझे होस्ट सलमान ख़ान से डर लगता है लेकिन फिर भी मुझे बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने में कोई दिक्कत नहीं है."
बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने किया सपोर्ट
दिव्या ने बताया कि उन्हें उनके बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने बहुत सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, "वरुण का साथ मुझे आगे बढ़ने की हिम्मत देता रहा. एक समय मेरा कोई कनेक्शन नहीं था लेकिन फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी. वरुण के साथ साथ मेरी फैमिली ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया और यही वजह है कि आज मैं इस शो की विनर हूं." दिव्या ने बताया कि वह अपनी फैमिली के सपोर्ट से आगे और भी टीवी शोज़ में भाग लेने के लिए तैयार हैं.
2 अक्टूबर को होगी बॉस 15 की शुरुआत
बता दें कि बिग बॉस 15 की शुरुआत अगले महीने यानी 2 अक्टूबर को होगी, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे. हाल ही में बिग बॉस 15 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि इस बार की थीम जंगल होने वाली है. शो में रेखा भी स्पेशल अपीयरेंस में आएंगी. वह एक पेड़ का वॉइस ओवर करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें :-
In Pics: Saif Ali Khan से लेकर Amir Khan तक, बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में यहां जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

