BB OTT 2: 'फेक नहीं थीं फलक नाज के लिए फीलिंग्स', बिग बॉस के घर से निकलते ही Avinash Sachdev ने बताई दिल की बात, EX गर्लफ्रेंड पलक को दी ये सलाह
BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 से अविनाश सचदेव हाल ही में एलिमिनटे हुए हैं. फलक नाज पहले ही शो से बार हो गई थीं. वहीं अविनाश ने अब फलक के लिए अपनी फीलिंग्स पर बात की और अपनी एक्स पलक के लिए भी सलाह दी.

BB OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ का सीजन 2 प्रीमियर होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले हैं. साथ ही लव एंगल ट्रैक ने भी ऑडियंस को काफी एंटरटेन किया. खासतौर पर अविनाश सचदेव और फलक नाज़ की बॉन्डिंग ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी. शो में अविनाश ने फलक के लिए अपनी फीलिंग्स भी जाहिर की थी. हालांकि एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी प्रायोरिटी फिलहाल उनका करियर है.
वहीं अब जब फलक और अविनाश दोनों ही शो से एविक्ट हो चुके हैं तो एक बार फिर इस जोड़ी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अविनाश ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही फलक से मुलाकात भी की. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान अविनाश ने फलक के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की साथ ही अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पलक के लिए मूव ऑन करने की भी सलाह दी
फलक के लिए अपनी फीलिंग्स पर अविनाश सचदेव ने क्या कहा?
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अविनाश ने बिग बॉस ओटीटी 2 की को-कंटेस्टेंट फलक नाज़ के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि फलक के लिए उनकी भावनाएं कभी भी स्क्रिप्टेड या नकली नहीं थीं. यह मेंशन करते हुए कि उनका प्रपोजल प्री-प्लान्ड नहीं था एक्टर ने कहा कि उन्हें फलक काफी रियल लगी. इसके बाद अविनाश ने खुलासा किया कि वह और जद पहले ही एक छोटे से डिनर पर फलक से मिल चुके हैं.
अविनाश ने एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी के दावों पर क्या कहा?
अविनाश सचदेव ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पलक पुरसवानी के उनके खिलाफ दावों के बारे में खुलकर बात की. अविनाश ने पलक द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोपों पर बात करते हुए कहा, " मैंने शो में सबके सामने इसे क्लियर कर दिया है. मैं खुद को रिपीट करने में विश्वास नहीं करता. मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि वह दावा कर रही है कि उसके पिता को मेरी वजह से दिल का दौरा पड़ा, ऐसी बातें क्यों हैं अब सामने आ रहा है? अगर ये बातें सच थीं, तो उसने हमारे ब्रेकअप के बाद इंटरव्यू के दौरान ऐसा क्यों नहीं कहा?"
अविनाश ने पलक को मूव ऑन करने की दी सलाह
इसके अलावा, उसी इंटरव्यू में अविनाश ने पलक को एक मैसेज भी दिया और उन्हें अपनी लाइफ में मूव ऑन करने की सलाह दी है. अविनाश ने कहा, "एक हाथ से ताली नहीं बजती. मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि उसने क्या किया है. 1 साल और 9 महीने हो गए हैं. मैं मानसिक रूप से थक चुका हूं, बिग बॉस से बाहर निकल रहा हूं. पहले सप्ताह में घर एक बड़ा तमाचा था. मैंने घर में उसका सपोर्ट किया. जब मेरे सपोर्ट, बीबी मनी की जरूरत थी तो उसने मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया. एक बार जब वह घर से चली गई, तो उसने ये बातें कहना शुरू कर दिया.''
ये भी पढ़ें: ऐसा दर्द है जैसे पैर का नाखून उखड़ गया हो.. पति से अलग होने का दर्द झेल नहीं पा रहीं यूट्यूबर कुशा कपिला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

