नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में वीकेंड का वार एपिसोड में पहली बार ऐसा करिश्मा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं हुआ था. वीकेंड का वार एपिसोड में नज़र आने वाले जल्लाद की चर्चा हमेशा उसके सीरियल रवैये को लेकर ही होती है. लेकिन बीते एपिसोड में जल्लाद ने एक खास बदलाव लाया.


एपिसोड की शुरुआत में ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट को एक खास टास्क दिया. इस टास्क के लिए आकाश ददलानी और बंदगी कालड़ा को चुना गया. साथ ही इस टास्क के लिए बिग बॉस के घर में 'जल्लाद' को भी भेजा गया.



टास्क में सलमान को आकाश से कुछ सवाल करने थे और बंदगी को तय करना था कि यह सवाल सही है या नहीं. सवाल के गलत होने पर आकाश की सजा के तौर पर जल्लाद ने वैक्सिंग की. वैक्सिंग के दौरान एक मौका ऐसा आया जब 'जल्लाद' हंसने लगा.


जल्लाद को हंसते हुए देखकर सलमान खान भी हैरान रह गए और कहा, ''अरे जल्लाद हंस रहा है.'' इसके बाद सभी घरवाले जल्लाद के पास जाकर हंसने लगे. बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में यह पहला मौका था जब जल्लाद को हंसते हुए देखा गया है.