'बिग बॉस' के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द ही शुरू हो सकता है नया सीजन
कलर्स टीवी पर बिग बॉस का हर सीजन रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के खत्म होने के बाद लॉन्च होता है.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. बिग बॉस सीजन 12 से जुड़ी खबरों के सामने आने के बाद से ही फैंस की बेसब्री में और ज्यादा इजाफा हो गया है. पिछले सीजन की जबरदस्त कामयाबी के बाद फैंस को नए सीजन से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी हैं.
लेकिन अब हम फैंस के लिए ऐसी खबर लाए हैं जिसे जानकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. बिग बॉस के मेकर्स इस बार नए सीजन को जल्द से जल्द लॉन्च करना चाहते हैं. इसीलिए शो के मेकर्स ने खास तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
कलर्स टीवी पर बिग बॉस का हर सीजन रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के खत्म होने के बाद लॉन्च होता है. लेकिन इंडिया फोरम की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल बिग बॉस का नया सीजन खतरों के खिलाड़ी से पहले ही लॉन्च हो सकता है.
पिछले साल बिग बॉस सीजन 11 अक्टूबर में लॉन्च हुआ था और जनवरी 2018 के दूसरे हफ्ते में इसका ग्रैंड फिनाले देखने को मिला था. पर इस साल मेकर्स नए सीजन को सितंबर में ही शुरू करना चाहते हैं.
वहीं बात अगर खतरों के खिलाड़ी की करें तो हो सकता है कि रिएलिटी शो अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो. वैसे खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं और जल्द ही वह इसके लिए शूट भी शुरू कर देंगे.