कलर्स टीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ''सलमान खान के लिए स्टेज पूरी तरह से तैयार है.'' इसके साथ ही ट्वीट में ही प्रेस कांफ्रेंस होने की जानकारी भी दी गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो के मेकर्स नए सीजन के लिए कई अहम बदलाव करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस साल भी पिछले साल की तरह सेलिब्रिटी और कॉमनर्स दोनों तरह के कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेंगे, लेकिन बदलाव ये होगा कि उन कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों के रूप में शो में एंट्री दी जाएगी.
इस साल बिग बॉस का नया सीजन पहले ही तुलना में थोड़ा जल्दी शुरू होने वाला है. सीजन की शुरुआत 16 सितंबर से होगी और यह 3 महीने से ज्यादा समय तक ऑनएयर रहेगा. उम्मीद है कि 100 दिन के सफर के बाद फैंस को शो का नया विजेता मिल जाएगा.