Bigg Boss13: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के रिश्ते को लेकर आकांक्षा पुरी ने कही ये बड़ी बात
आकांक्षा पुरी शुरू से ही कहती आईं है कि पारस उनके प्यार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने कहा था कि उन्होंने पारस से रिशता तोड़ दिया है. वहीं पारस और माहिरा की दोस्ती दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
![Bigg Boss13: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के रिश्ते को लेकर आकांक्षा पुरी ने कही ये बड़ी बात Bigg Boss Season 13 Akanksha Puri said this about Paras Chhabra and Mahira Sharma relationship Bigg Boss13: पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के रिश्ते को लेकर आकांक्षा पुरी ने कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01213742/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस सीजन 13 में लगातार कॉन्ट्रोवर्सी और ड्रामा देखने को मिल रहा है. आए दिन घर में किसी ना किस सदस्य की लड़ाई देखने को मिल जाती है. बिग बॉस का ये सीजन अब तक का सबसे सफल सीजन रहा है. इस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आए पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती भी बहुत चर्चा में रही. वहीं पारस छाबड़ा की पुरानी गर्लफ्रैंड आकांक्षा पुरी ने पारस और माहिरा को लेक बड़ा बयान दिया है.
आकांक्षा पुरी को पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है. वहीं आकांक्षा पुरी ने पारस और माहिरा के रिश्ते को लेकर कहा है कि भगवान माहिरा की मदद करे. पारस से हुए अपने ब्रेकअप पर बात करते हुए आकांक्षा ने कहा, ''मुझ पर इसका कोई खास असर नहीं हुआ है. हां कुछ चीजों का मुझे बुरा लगा है. कुछ चीजें अगर पहले ही साफ हो जाती तो मुझे बुरा नहीं लगता. मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए ईमानदारी बहुत ही जरूरी है. लोगों को भी पता है कि कौन सही है और कौन गलत है.''
वहीं माहिरा शर्मा के बारे में आकांक्षा ने बताया कि अगर माहिरा पारस की जिंदगी में आ चुकी है तो मैं इज्जत के साथ पारस के अलग होना कबुल करती हूं. साथ ही माहिरा से इतना कहना चाहती हूं कि भगवान उसका भला करे. आकांक्षा पुरी ने बताया, ''मैं बिग बॉस में जाना नहीं चाहती थी. इसलिए मुझे जब वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऑफर मिला मैं तब भी नहीं गई. वहां जो ड्रामा चल रहा है मुझे उसका पार्ट नहीं बनना है. मैं फैमिली वीक में भी नहीं गई और रीसेंट जो 5 दिन के टास्क के लिए बुलाया गया था तब भी मैं नहीं गई क्योंकि वो एक जोड़ी का टास्क था. मैं किसी का सपोर्ट नहीं करना चाहती थी.''
ये भी पढ़ें-
अक्षय कुमार के बाद अब विराट कोहली और दीपिका पादुकोण आ सकती हैं Man Vs Wild में नजर
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का नया लुक आया सामने, क्लीन शेव में आए नजर
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)