Big Boss Season 17: टीवी के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं. शो को शुरु हुए अभी 5 दिन ही हुए हैं. ऐसे में घर में कई रिश्ते बनते और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा भी सबके साथ कनेंक्ट करने में लगी हुई हैं. वे घर में सबसे ज्यादा रियल लग रही हैं. इस बीच उन्हें सपोर्ट करने ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा सामने आई हैं. बता दें कि, प्रिंयका चोपड़ा मनरा चोपड़ा कजिन सिस्टर हैं. 


कजिन मनारा को सपोर्ट करने उतरीं प्रिंयका चोपड़ा 
प्रिंयका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर मनारा के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रिंयका मिस वर्ल्ड का ताज पहने नजर आ रही हैं. वहीं, उनके साथ बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा भी दिखाई दे रही हैं. दोनों इस फोटो में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. फोटो के साथ ही प्रिंयका ने लिखा- "थ्रोबैक टू लिटिल मनारा चोपड़ा, गुड लक लिटिल वन"




पहले हफ्ते ही नोमिनेट हुईं मनारा चोपड़ा 
बता दें कि, मनारा चोपड़ा का गेम यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर वे एक्ट्रेस को सपोर्ट करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि, मनारा पहले हफ्ते ही शो से बेघर होने के लिए नोमिनेट हो गई हैं. घर में उनकी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा मुनव्वर फारुखी के साथ नजर आ रही है. शो में मनारा चोपड़ा के अलावा मुनव्वर फारुखी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय, अरूण माशेट्टी, सनी आर्या, अनुराग डोबाल, सोनिया बंसल, खानजादी, नावेद सोले, जिग्ना वोरा नजर आ रही हैं. 



प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, एक्ट्रेस लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं. वे हॉलीवुड में काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट की है. 


 


यह भी पढे़: Ganapath Movie Review Release Live: 'गणपत' आज सिनेमाघरों में हुई रिलीज, क्या Leo के आगे पहले दिन बंपर कमाई कर पाएगी Tiger Shroff की फिल्म?