Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे का हुआ भयंकर झगड़ा, आखिर खानजादी ने ऐसा क्या कह दिया? देखें वीडियो
Bigg Boss Season 17: 'बिग बॉस 17' की शुरु हो गया है. शो में शुरुआत से ही लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे है. इस बीच अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिला है.
![Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे का हुआ भयंकर झगड़ा, आखिर खानजादी ने ऐसा क्या कह दिया? देखें वीडियो bigg boss season 17 day 5 Update contestant khanzaadi commented on ankita lokhande actress angry on rapper Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे का हुआ भयंकर झगड़ा, आखिर खानजादी ने ऐसा क्या कह दिया? देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/20/8d209f998313137737c9f2626364351d1697787193149119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 की शुरुआत काफी धमाकेदार हुई है. शो को शुरू हुए अभी सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं. लेकिन इन दिनों में ही घर में लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ बिग बॉस हाउस में रिश्ते बन रहे हैं तो वहीं, कई रिश्तों में खटास भी पैदा हो रही हैं. पांचवे दिन ही टीवी की पॉपुलर बहू अंकिता लोखंडे का गुस्सा फूट पड़ा है. जिसकी झलक शो के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है.
खानजादी पर अंकिता लोखंडे का फूटा गुस्सा
अभी कुछ देर पहले ही बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में अंकिता लोखंडे और खानजादी के बीच तगड़ा- झगड़ा देखने को मिल रहा है. दोनों एक दूसरे को खूब खरी खोटी सुना रही हैं. इस बीच अंकिता का पारा तब और हाई हो जाता है जब खानजादी कहती है कि-"मैं तुम्हारी तरह सीरियल नहीं करती". जिसके बाद अंकिता का उन पर चढ़ जाती हैं और कहती सुनाई दे रही हैं कि, तुम्हारी तरह सीरियल नहीं करती से तेरा क्या मतलब है. तू टेलीविजन पर ही है भूल मत....' जिसके बाद खानजादी अपनी बात को क्लियर करती भी सुनाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
खानजादी-अंकिता ने एक दूसरे को सुनाई खरी-खोटी
वे कहती हैं कि मैंने ये कह रही हूं कि मैं सीरियल नहीं कर सकती हूं. हालांकि, अंकिता इस बात पर काफी ज्यादा भड़क चुकी हैं. इस दौरान सोनिया बंसन खानजादी को संभालती नजर आईं वहीं, अंकिता इस दौरान अकेले ही अपनी लड़ाई लड़ती दिखीं. अब इन दोनों का झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ है ये तो आज के एपिसोड में पता चलेगा.
बता दें कि, घर में अंकिता का ये पहला झगड़ा जिसने इतना व्यापक रूप लिया है. इससे पहले उनका झगड़ा अभिषेक कुमार के साथ देखने को मिला था. शो में अंकिता के साथ उनके पति विक्की जैन ने भी एंट्री ली है.
यह भी पढ़े: Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में फूट-फूटकर रोईं Mannara तो बहन के सपोर्ट में आईं Priyanka Chopra, कहीं ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)