Big Boss 17: सोलह साल की उम्र में छूटा मां का आंचल, रिएलिटी शो में किया मैरिड होने का खुलासा, जानें 'बिग बॉस' 17 का हिस्सा बने इस कंटेस्टेंट के बारे में सबकुछ
Big Boss 17 Contestants: मुनव्वर फारुकी पेशे से एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. वे रिएलिटी शो लॉक अप के विनर रहे हैं और अब बिग बॉस 17 में मुनव्वर ने एंट्री ले ली है.
![Big Boss 17: सोलह साल की उम्र में छूटा मां का आंचल, रिएलिटी शो में किया मैरिड होने का खुलासा, जानें 'बिग बॉस' 17 का हिस्सा बने इस कंटेस्टेंट के बारे में सबकुछ *Bigg Boss Season 17 Munawar Faruqui stand up comedian lost her mother at the age of 16 revealed about marriage in Lock Up Kangana Ranaut Show Big Boss 17: सोलह साल की उम्र में छूटा मां का आंचल, रिएलिटी शो में किया मैरिड होने का खुलासा, जानें 'बिग बॉस' 17 का हिस्सा बने इस कंटेस्टेंट के बारे में सबकुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/14/5a53371d55f644bf720517442050e7721697283822104646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Big Boss 17 Contestants: साल क सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस शुरू हो गया है. सलमान खान शो के होस्ट हैं. शो में शामिल होने वाले कई कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा भी हो गया है. इनमें ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन, एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा और 'लॉक अप' विनर मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है.
मुनव्वर फारुकी के बारे में बात करें तो वे पेशे से एक स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं. वे कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विनर रहे जिसके बाद कई बार उनके बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने की खबरें भी सामने आईं. आज मुनव्वर की सोशल मीडिया पर एक तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं और वे कई म्यूजिक वीडियोज के लिए गाते हैं और उन्हें फीचर करते दिखाई देते हैं.
View this post on Instagram
विवाद में फंसे, गए जेल
मुनव्वर फारुकी कई बार विवादों का हिस्सा रह चुके है.. मुनव्वर का नाम तब सुर्खियों में रहा जब उन्होंने अपने एक शो के दौरान कथित तौर पर भगवान राम और सीता के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी.इस मामले में उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था जिसके बाद उन्हें जेल भी भेज दिया गया था. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फारूकी को रिहा कर दिया था.
View this post on Instagram
बर्तन बेचकर किया गुजारा
गुजरात के जूनागढ़ के रहने वाले मुनव्वर फारुकी ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल्स का सामना किया है. 16 साल कीउम्र में उनकी मां ने खुदकुशी करके अपनी जान दे दी. गुजरात दंगों (2002) में कॉमेडियन का घर तबाह हो गया जिसके बाद वे अपने परिवार के साथ मुंबई चले गए. कई रिपोर्टों की मानें तो मुनव्वर ने अपना गुजारा करने के लिए बर्तन तक बेचे और एक दुकानदार के तौर पर भी काम किया. बाद में उन्होंने एक ग्राफिक डिजाइनर का भी काम किया.
View this post on Instagram
'लॉक अप' में किया चौंकाने वाला खुलासा
बाद में मुनव्वर ने ओपन माइक के साथ स्टैंड-अप कॉमेड करना शुरू किया जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिला. इसके बाद उन्होंने कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' में अपनी किस्मत आजमाई. शो के एक एपिसोड में मुनव्वर ने एक चौंकैाने वाला खुलासा किया कि वह शादीशुदा हैं. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि उनका एक तीन साल का बच्चा है. हालांकि अब वे अपनी वाइफ के साथ नहीं रहते और उनका मामला कोर्ट में चल रहा है. बाद में मुनव्वर ने यह भी रिवील किया कि वे एक्ट्रेस नजीला के साथ रिलेशनशिप में है. 'लॉक अप' के दौरान मुनव्वर ने लोगों के दिल तो जीते ही और बाद में शो भी जीता.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)