BB17: मारामारी पर उतरे कंटेस्टेंट, अभिषेक ने मनारा चोपड़ा को बताया 'डुप्लिकेट' तो हुआ भयंकर झगड़ा, हाथापाई तक पहुंची बात
Bigg Boss Season 17: टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 वक्त के साथ और दिलचस्प होता जा रहा है. शो के आने वाले एपिसोड में मन्नारा और अभिषेक के बीच एक बड़ा झगड़ा देखने को मिलने वाला है.

Bigg Boss 17 Promo: टीवी के पॉपुलर शो 'बिग बॉस 17' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. घर में रोज ही किसी ने किसी के लड़ाई- झगड़े देखने को मिल रहे है. अभिषेक कुमार तो पहले ही दिन अपना एग्रेसिव रूप दिखा चुके हैं. इस बार उनकी बहस मन्नारा चोपड़ा से हुई है. इस बहस में अभिषेक में एक्ट्रेस को कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद तो घर का माहौल ही बदल गया है और मन्नारा का पारा भी हाई हो गया है.
'बिग बॉस 17' के घर में मची अफरा तफरी
दरअसल, बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अभिषेक और मन्रारा के बीच होने वाली लड़ाई की एक झलक देखने को मिली है. वीडियो में अभिषेक लड़ाई के बीच मन्नारा को एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की डुप्लीकेट कहते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद तो एक्ट्रेस का पारा हाई हा गया है.
अभिषेक ने मन्नारा को कहा डुप्लीकेट
प्रोमो वीडियो में सभी घरवालें आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान मन्नारा, अभिषेक को कुछ कहने की कोशिश करती हैं . लेकिन अभिषेक उन्हें पलट कर कहते है कि, मैं डुप्लीकेट तो नहीं हूं तुम्हारी तरह. जिसके बाद मन्नारा पहले तो आराम से जवाब देती हैं कि डुप्लीकेट नहीं मेरी बहन है. लेकिन इसके बाद भी अभिषेक बार-बार उन्हें यही शब्द कहते रहते हैं.
View this post on Instagram
मन्नारा ने गुस्से में खोया अपना आपा?
ये सब सुन मन्नारा अपना कंट्रोल खो देती हैं और वे कहती सुनाई देती है कि ये मेरी फैमिली को बीच में ला रहा है. रिंकू और नावेद मन्रारा को शांत कराने की कोशिश करते दिख रहे हैं. लेकिन अभिषेक मन्नारा पर और ज्यादा हावी हो जाते हैं. ये देख मन्रारा भी अपना आपा खो देती हैं और अभिषेक के ऊपर सोफे का कुशन फेंक देती हैं, जिसके बाद अभिषेक शोर मचाना शुरू कर देते हैं कि इसने मुझे मारा. बता दें कि, मन्नारा चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की कजिन है. जिसे लेकर ही उन्हें बार-बार अभिषेक पोक कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

