Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने कंगना रनौत के साथ कुछ यूं किया फ्लर्ट, एक्ट्रेस के साथ गरबा कर भाईजान ने 'वीकेंड के वार' पर मचाया धमाल
BB 17 Promo: बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड के वार की शुरूआत हो गई है. शनिवार को कृति सेनन और टाइगर श्राफ गेस्ट बनकर शो में आए थे. वहीं, रविवार को कंगना रनौत बिग बॉस हाउस में नजर आने वाली हैं.
![Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने कंगना रनौत के साथ कुछ यूं किया फ्लर्ट, एक्ट्रेस के साथ गरबा कर भाईजान ने 'वीकेंड के वार' पर मचाया धमाल bigg boss season 17 weekend ka vaar promo out host salman khan flirt with kangana ranaut Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने कंगना रनौत के साथ कुछ यूं किया फ्लर्ट, एक्ट्रेस के साथ गरबा कर भाईजान ने 'वीकेंड के वार' पर मचाया धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/22/c48abdddc74489614c16d4a067f7c5ec1697946630371646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 17 Promo: टीवी का रिएलिटी शो बिग बॉस 17 इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. शो का पहला हफ्ता खत्म होने जा रहा है. शो के पहले वीकेंड के वार का आगाज भी शनिवार को हो चुका है. जो काफी धमाकेदार रहा. पहले वीकेंड पर जहां सलमान खान ने घर के कई सदस्यों की क्लास लगाई तो वहीं, घर में आए मेहमान कृति सेनन और टाइगर श्राफ के साथ काफी मस्ती भी की. अब वीकेंड के वार के दूसरे दिन कंगना रनौत शो में नजर आने वाली है.
इस वीकेंड के वार में नजर आएंगी कंगना रनौत
मेकर्स ने 'वीकेंड का वार'के दूसरे दिन का प्रोमो जारी किया है. इस प्रोमो वीडियो में कंगना रनौत और सलमान खान की फुल मस्ती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में कंगना सलमान की मिमिक्री कर शो होस्ट करती दिख रही हैं. वहीं, पीछे से भाईजान आ जाते हैं और कंगना उन्हें देख चौंक जाती हैं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को देखकर हसंते हैं.
भाईजान कंगना को हग कर उनका वेलकम करते हैं. जिसके बाद सलमान, तेजस में बोले गए कंगना के डायलॉग को लेकर पूछते हैं कि क्या थो वो आपका डायलॉग. इसके जवाब में कंगना कहती हैं छेड़ोगे तो छोड़ेंगें नहीं.
View this post on Instagram
कंगना से फ्लर्ट करते नजर आएं सलमान खान
बात को आगे बढ़ाते हुए सलमान, कंगना से पूछते हैं कि अगर आपसे कोई को-स्टार फ्लर्ट करता है तो आप क्या करती हैं. जिसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं कि ये तो फ्लर्ट करने वाले पर डिपेंड करता है. इसके बाद कंगना, सलमान से उनकी फ्लर्टिंग स्किल दिखाने को कहती हैं. वे कहती हैं कि बहुत सारी लड़किया आपका चार्म देखना चाहेंगी. फिर क्या था भाईजान भी शुरू हो जाते हैं.
सलमान खान, कंगना से फ्लर्ट करते हुए कहते है कि आप बड़ी खूबसूरत लग रही हैं. अगले 10 साल के बाद क्या कर रही हो? इतना बोलते ही सलमान खान हंसने लगते हैं. इसके बाद दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस हफ्ते तीन कंटेस्टेंट्स मनारा चोपड़ा, नावेद सोले और अभिषेक कुमार नोमिनेटिड हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)