BB 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने किया Isha Malviya के झूठ का पर्दाफाश, खूब लगेगी क्लास, धमाकेदार होगा पहला वीकेंड का वार
Bigg Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 का आज यानी 21 अक्टूबर को पहला वीकेंड का वार होने जा रहा है. इस वीकेंड के वार में सलमान खान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे. जिसके लेटेस्ट प्रोमो सामने आए हैं.
BB 17 Promo: टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 17 इन दिनों खूब चर्चा में है. शो को शुरू हुए एक हफ्ता पूरा होने जा रहा है. इस एक वीक में घर में खूब हंगामा देखने को मिला है. जिसके बाद अब फैंस बेसब्री से वीकेंड के वार का इंतजार कर रहे हैं. शो का पहला वीकेंड का वार विद सलमान खान भी काफी धमाकेदार होने वाला है. जिसके तमाम प्रोमो सामने आए हैं.
सलमान खान ने किया ईशा मालवीय को एक्सपोज
बिग बॉस 17 के पहले वीकेंड के वार में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. कई कंटेस्टेंट्स सलमान खान के हत्थे चढ़ने वाले हैं, जिसमें एक नाम ईशा मालवीय का भी है. भाईजान को ईशा पर जमकर बरसते नजर आएंगे. लेटेस्टे प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान ईशा को उनके डबल चेहरे को एक्सपोज करते दिखाई दे रहे हैं. सलमान कहते हैं कि आपने पहले अभिषेक पर सीरियल एलिगेशन लगाए थे. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से बर्ताव कर रही हो. इस दौरान सलमान खान मनारा चोपड़ा का सपोर्ट करते भी नजर आएंगे. वीडियो में वे कहते सुनाई देते हैं कि आप मनारा को Self Obsessed कहती हैं. लेकिन मेरे हिसाब से सबसे ज्यादा सेल्फ ऑब्सेस्ड आप खुद हैं
View this post on Instagram
वीकेंड के वार में कृति, टाइगर और कंगना लगाएंगे जबरदस्त तड़का
बता दें कि, यह वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. शो में कृति सेनन और टाइगर श्राफ अपनी फिल्म 'गणपत' के प्रोमोशन के लिए मेहमान बन कर आएंगे, जहां वे बिग बॉस हाउस में जाकर घरवालों के साथ मजेदार टास्क करते भी दिखेंगे. कृति और टाइगर द्वारा दिए एक टास्क में अभिषेक और ऐश्वर्या का झगड़ा भी देखने को मिलेगा. सामने आए प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली है. दरअसल, एक्टर्स घरवालों को एक टास्क देंगे जिसमें उन्हें उस सदस्य का नाम लेना है जिसे वो फ्लॉप मानते हैं. इस टास्क में सबसे ज्यादा नाम ऐश्वर्या शर्मा का लिया जाएगा. इस बीच जब अभिषेक उनका नाम लेकर अपना कारण बता होतो ही तभी बीत में ऐश्वर्या उन्हें टोकते हुए उनसे बहस करती दिखीं.
View this post on Instagram
कृति और टाइगर के अलावा कंगना रनौत भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' को प्रोमोट करने बिग बॉस 17 में पहुंचेंगी. इस दौरान कंगना और सलमान खान खूब मस्ती करते नजर आएंगे.