Bigg Boss 16: टीना दत्ता को लेकर श्रीजिता डे ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- उसने तो कितनों के घर..
Bigg Boss 16: कलर्स के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में टीना दत्ता और श्रीजीता डे के बीच कैटफाइट जारी है. दोनों एक दूसरे पर कई संगीन इल्जाम लगा रहे हैं.
Bigg Boss 16: टीवी के परदे पर एक दूसरे की दोस्त रह चुकी श्रीजीता डे और टीना दत्ता बिग बॉस में यू लड़ाई करेंगी ऐसा उनके फैंस ने कभी नहीं सोचा होगा. बिग बॉस से बाहर जाने के बाद श्रीजीता डे एक बार फिर से वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो के अंदर वापस आ गई हैं. शो में आते ही उन्होंने टीना के ऊपर कई सारे इल्जाम लगाए और अपनी दुश्मनी भी जाहिर कर दी.
हाल के दिनों में टीना और श्रीजिता की दुश्मनी अब आमने-सामने हो गई है. दोनों एक दूसरे से बेतहाशा लड़ाई कर रही हैं. शो के हालिया प्रोमो पर गौर करें तो श्रीजीता डे और सौंदर्य शर्मा आपस में बात कर रहे हैं जहां पर सौंदर्या ने श्रीजिता डे से पूछा कि उन्हें टीना की एक्टिविटी को देखकर हंसी तो नहीं आ रही होगी. क्योंकि जो टीना कर रही हैं ये इन सब से वह वाकिफ हैं.
View this post on Instagram
श्रीजिता ने टीना पर लगाए कई संगीन इल्जाम
वीडियो में श्रीजिता और सौंदर्या बात करती नजर आ रही हैं. श्रीजिता ने कहा, "मैं लड़की को इतने अच्छे से जानती हूं, कोई इस दुनिया में इसको नहीं जान सकता” सौंदर्या ने जवाब दिया, "तुम्हें तो बहुत हंसी आती होगी टीना को इस तरह देखके, तुम उसे पूरी तरह से जानती हो" श्रीजिता ने कहा, “हे भगवान, मैं उसे बहुत अच्छी तरह से जानती हूं बेब, बहुत लोगो के घर तोड़ने की कोशिश की है, खुद का घर इसलिए नहीं बसा पाई. "
श्रीजिता ने सौंदर्या से कहा, “यह कर्मा है, वह बहुत अकेली है, तीन साल पहले जब बात होती थी हमारी तो उसने कहा सच्चा प्यार पाना बहुत मुश्किल है, श्रीजिता. एक बार हम ट्रिप पे गए थे उस रात मुझे पता चला कि वह सैडिस्ट है, मैंने कान पकड़ लिया मैं कभी नहीं जाऊं जिंदगी में. लड़कों से कोई प्रॉब्लम नहीं है, लड़कों से सिर्फ अटेंशन चाहिए. ' वह ईर्ष्या और नेरेटिविटी से भरी हुई है."