बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके पुनीश शर्मा जल्द ही अपना डेब्यू वेब सीरीज से करने जा रहे हैं. इस वेब सीरीज का नाम लव. स्लीप. रिपीट रखा गया है. अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर पुनीश काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.


पुनीश ने कहा, ''मेरा किरदार वेब सीरीज का सबसे जरूरी किरदार है. मेरा किरदार इस प्रोजेक्ट के लिए एक बैड ब्वॉय की तरह है, जो मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता है. जो बहुत स्मार्ट और सेल्फिश हैं जो केवल खुद के बारे में सोचता है.''


इस सीरीज की कहानी के बारे में आगे बताते हुए पुनीश ने कहा, "यह एक रोमांटिक कहानी है जो लोकप्रिय कहानी सेवन डेज विदाउट यू पर आधारित है."


ऐसा बताया जा रहा कि इस साल सितंबर में वेब सीरीज रिलीज होने की उम्मीद है.


पुनीश बिग बॉस 11 के अहम कंटेस्टेंट रह चुके हैं. उनकी को-कंटेस्टेंट बंदगी कालरा के साथ शो के दौरान उनकी नजदीकियां देखी गई थीं. वह इस सीजन में कपल कंटेस्टेंट्स के तौर नजर आए थे.


शो खत्म होने के बाद भी इन दोनों का प्यार यूं ही बना हुआ है. पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने एक बार फिर अपने प्यार का इजहार करते हुए अपने वैलेंटाइन प्लान्स को अपने चाहने वालों के बीच शेयर करते रहते थे.


यहां पढ़ें


पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा कुछ इस अंदाज में मनाएंगे वैलेंटाइन-डे


बिग बॉस खत्म होने के बाद भी साथ हैं पुनीश-बंदगी, शेयर की ये तस्वीरें...


Bigg Boss 11: घर से बेघर होने के बाद बंदगी कालरा ने खोले दिल के सारे राज