'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट्स को जॉबलेस कहने पर शो की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी हुईं ट्रोल
पायल ने अमीषा पटेल के अलावा कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वे बिग बॉस में आ गए हैं.
'बिग बॉस' की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी के हाल ही में दिए एक बायन के बाद बवाल खड़ा हो गया है. पायल ने हाल ही में मौजूदा शो के कंटेस्टेंट्स के ऊपर फब्तियां कसने के अलावा उन्होंने इन्हें 'जॉबलेस' भी कहा है. पायल ने अमीषा पटेल के अलावा कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कंटेस्टेंट्स के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए वे बिग बॉस में आ गए हैं. पायल के इस बायान के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
पायल की तरफ से किए गए ट्वीट से असहमती जताते हुए लोगों ने खुद पायल को ही जॉबलेस बता दिया.
एक यूजर ने लिखा, "इसमें कोई दिमाग नहीं है." किसी ने कमेंट किया, "आप जॉबलेस थीं नहीं, आप अब भी जॉबलेस हैं." एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "आप जॉबलेस थीं तो 'बिग बॉस' में आई थीं और इसका मतलब यह नहीं है कि इसमें जो कोई भी आ रहा/रही है, वह जॉबलेस ही हो."
पायल ने बुधवार को ट्वीट किया, "राम-राम जी. अमीषा पटेल, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला और अबु मलिक इन सभी के पास वर्तमान में कोई काम नहीं है... इसलिए इन्होंने पैसों के लिए 'बिग बॉस 13' करने का फैसला लिया है. बाकी जो हैं वे बेमतलब के हैं जिन्हें सिर्फ फेम की जरूरत है इसलिए ये मुफ्त में ही आ गए होंगे. मैं भी 'जॉबलेस' थी जब मैं 'बिग बॉस' में गई थी."
पायल 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में शामिल हुई थीं. उस दौरान शो में शिरकत करने वाले कंटेस्टेंट राहुल महाजन संग अपने रोमांस के लिए पायल लगातार सुर्खियों में रही थीं.