'बिग बॉस' ने सालों झेला डिप्रेशन, शराब के लत ने पहुंचा दिया था मौत के मुंह तक...अब छलका दर्द
Bigg Boss Vijay Vikram Singh On His Depression: ‘बिग बॉस’ को अपनी आवाज देने वाले विजय विक्रम सिंह ने बताया कि वह शुरुआती दिनों में असफलता को नहीं सह पाए और डिप्रेशन का शिकार हो गए.
Bigg Boss Voice Over Artist Vijay Vikram Singh On His Depression: ‘बिग बॉस चाहते हैं...’ ये आवाज तो आपने टीवी के हिट रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ में अक्सर सुना होगा. इस रौबीली आवाज के पीछे विजय विक्रम सिंह हैं, जिन्होंने कई शोज में अपनी आवाज दी है. वह ‘बिग बॉस’ के साथ सीजन 4 से ‘बिग बॉस’ से जुड़े हुए हैं. वह आज भले ही इंडस्ट्री में ‘बिग बॉस’ की आवाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मुश्किलें देखीं. एक बार तो वह डिप्रेशन का भी शिकार हो गए थे.
19 की उम्र में हुए डिप्रेशन का शिकार
हाल ही में, विजय विक्रम सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह महज 19 साल के थे, जब वह डिप्रेशन का शिकार हुए थे. उन्होंने मिड डे संग बातचीत में बताया कि कैसे करियर की शुरुआत में वह असफलता को संभाल नहीं पाए और डिप्रेशन का शिकार हो गए. विजय ने कहा, “मैं शुरुआती दिनों में अपनी असफलता को संभाल नहीं पाया था और 19 की उम्र में शराब में डूब गया था. मैं 7 सालों तक डिप्रेशन में रहा. इसने लगभग मुझे मार डाला. शराब की वजह से मुझे जानलेवा बीमारी हो गई.”
View this post on Instagram
क्यों डिप्रेशन का शिकार हुए थे विजय विक्रम सिंह?
एक बार विजय विक्रम सिंह ने बताया था कि वह आर्मी ऑफिसर बनना चाहते थे. बचपन से ही उनका ख्वाब था कि वह आर्मी में काम करें. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी, लेकिन असफल हुए. 4 साल में उन्हें 8 बार असफलता मिली और इसके बाद वह शराब की लत में डूब गए और 7 सालों तक डिप्रेशन में रहे. उन्होंने बताया था कि उनकी सुबह शराब के साथ होती थी. शराब की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई और सिर्फ 15 पर्सेंट चांसेस उनके बचने के थे. हालांकि, 30-35 दिन चले इलाज के बाद वह ठीक हुए और जब हॉस्पिटल से निकले तब उन्होंने अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की ठान ली थी.
यह भी पढ़ें- पहले बदला धर्म, रचाई गुपचुप शादी और फिर छुपाई बेटी... पहली बार पर्सनल लाइफ पर खुलकर बोले Vivian Dsena